हनुमानगढ़. निजी बस चालकों की मनमानी के विरोध में हनुमानगढ़ टाउन की शेरगढ़ चौकी पर पिछले 3 दिनों से छात्रों का धरना जारी है. शनिवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं छात्रों ने मिलकर लाल चौक पर जिला परिवहन अधिकारी का पुतला फूंका. विरोध कर रहे लोगों ने निजी बस चालकों पर मनमानी किराया वसूलने का आरोप लगाया है.
बता दें कि इससे पहले भी छात्र समस्या को लेकर विरोध कर चुके हैं. इसके बाद निजी चाल को निजी बस चालकों के साथ एक समझौता हुआ था. जिसके तहत किराया निर्धारित किया गया था. अब छात्रों का आरोप है कि निजी बस चालक उस समझौते पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं. हनुमानगढ़ से ऐलनाबाद और मसीतावाली हेड से लेकर हनुमानगढ़ आने वाली सभी निजी बस चालक मनमानी कर रहे हैं. छात्रों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है. छात्रों का कहना है कि कई बार बसों से उन्हें उतार कर उनके साथ मारपीट की गई है.
इस बाबत उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि निजी बस चालकों की मनमानी रोकी जाए, लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की है. जिसके चलते वे शेरगढ़ चौकी के सामने धरना शुरू कर दिया है. छात्रों के धरने के 3 दिन बीत चुके हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा निजी बस चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके विरोध में शनिवार को छात्रों ने शहर के लाल चौक पर जिला परिवहन अधिकारी का पुतला फूंक कर विरोध जताया है.
छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर सोमवार तक निजी बस चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करेंगे. इससे पहले जिला प्रशासन निजी बस चालकों से बातचीत कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन काफी कई दिन बीत जाने के बावजूद समस्या जस की तस है. अब देखना होगा कि प्रशासन छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन के बाद क्या कदम उठाता है.