हनुमानगढ़. जिले में कुछ छात्र छात्राओं ने एक निजी स्कूल पर फीस जमा न करवाने की एवज में उनका 12वीं का परिणाम रोकने का आरोप लगाया है. गांव मक्कासर के रहने वाले छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को ग्रामीणों के साथ मिलकर जिला शिक्षा अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है.
छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया है कि हनुमानगढ़ के एक निजी विद्यालय के संचालक ने उनका 12वीं का परिणाम रोक लिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने स्कूल की सारी फीस जमा करवा दी थी. बावजूद इसके उनसे अतिरिक्त फीस मांगी जा रही है. कई छात्र-छात्राओं का परिणाम रोक लिया गया है. उन्होंने इस मामले को लेकर अजमेर बोर्ड में भी बात की, लेकिन वहां ऐसी कोई सूचना नहीं मिली कि उन्हें परिणाम के लिए फीस जमा करवानी होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल संचालक अपनी मनमर्जी कर रहे हैं जिसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं इस मामले में स्कूल संचालक का कहना है कि जिन छात्र-छात्राओं का परिणाम रोका गया है. उन्होंने स्वैच्छिक विषय का चयन किया था. जिसकी फीस जमा करवानी होती है. इस बात का उन्हें भी नहीं पता था. लेकिन, जिस तरह से परिणाम रोकने को लेकर उन्होंने बोर्ड में बात की है. जल्द ही विद्यार्थीयों का परिणाम दे दिया जाएगा. जो आरोप छात्र-छात्राएं लगा रहे हैं, वह बिल्कुल निराधार है.