ETV Bharat / state

अवैध शराब की तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार, 7 पेटी देशी शराब जब्त

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 7:47 AM IST

हनुमानगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब की तस्करी करते एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसे कब्जे से 7 पेटी देशी शराब बरामद किया है.

अवैध शराब तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार, Smuggler arrested for smuggling illegal liquor
अवैध शराब तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार

हनुमानगढ़. जिले में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से कार में शराब की तस्करी करते हुए एक तस्कर गिरफ्तार किया है. साथ ही कार को जब्त करते हुए उसमें से 7 पेटी देशी शराब जब्त की है.

अवैध शराब तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें एक सफेद रंग की कार में शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर कार को हनुमानगढ़ जक्शन के रोडवेज डिपू के पास रुकवाया गया, तो कार चालक की ओर से कुछ दूरी पर ही कार छोड़कर भागने का प्रयास किया गया, लेकिन आबकारी विभाग के पुलिसकर्मियों ने कार चालक संजय कुमार को मौके पर ही पकड़कर पूछताछ की तो उसने अवैध शराब और कार खुद की होना बताया. जिसपर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई और पूछताछ जारी है.

पढ़ें- CM गहलोत का फैसला, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगेगा Corona का निशुल्क वैक्सीन

बता दे की वैश्विक महामारी के चलते शराब दुकानों के खुलने का समय काफी कम कर दिया गया है. जिसके बाद शराब तस्करी का मामला सामने आया है. हालांकि पूर्व में ही राजस्थान सरकार की ओर से शराब दुकानें खोलने का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक का तय किया हुआ है, लेकिन अधिकतर ठेकों के सेल्समैन रात 8 बजे के बाद दुकानो के शटर बन्द तो कर देते है. लेकिन चोर दरवाजों से बेखौफ खुलेआम शराब बेचते रहते है. जब इस बारे में आबकारी थानाधिकारी से पूछा गया तो, उन्होंने कार्रवाई की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.

हनुमानगढ़. जिले में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से कार में शराब की तस्करी करते हुए एक तस्कर गिरफ्तार किया है. साथ ही कार को जब्त करते हुए उसमें से 7 पेटी देशी शराब जब्त की है.

अवैध शराब तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें एक सफेद रंग की कार में शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर कार को हनुमानगढ़ जक्शन के रोडवेज डिपू के पास रुकवाया गया, तो कार चालक की ओर से कुछ दूरी पर ही कार छोड़कर भागने का प्रयास किया गया, लेकिन आबकारी विभाग के पुलिसकर्मियों ने कार चालक संजय कुमार को मौके पर ही पकड़कर पूछताछ की तो उसने अवैध शराब और कार खुद की होना बताया. जिसपर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई और पूछताछ जारी है.

पढ़ें- CM गहलोत का फैसला, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगेगा Corona का निशुल्क वैक्सीन

बता दे की वैश्विक महामारी के चलते शराब दुकानों के खुलने का समय काफी कम कर दिया गया है. जिसके बाद शराब तस्करी का मामला सामने आया है. हालांकि पूर्व में ही राजस्थान सरकार की ओर से शराब दुकानें खोलने का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक का तय किया हुआ है, लेकिन अधिकतर ठेकों के सेल्समैन रात 8 बजे के बाद दुकानो के शटर बन्द तो कर देते है. लेकिन चोर दरवाजों से बेखौफ खुलेआम शराब बेचते रहते है. जब इस बारे में आबकारी थानाधिकारी से पूछा गया तो, उन्होंने कार्रवाई की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.