ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

हनुमानगढ़ में हुए दोहरे हत्याकांड का जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से हथियार व भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट..

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 3:23 PM IST

Double murder in Hanumangarh, muder in hanumangarh
पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा

हनुमानगढ़. सोमवार देर रात राजस्थान के संगरिया के निकट हरियाणा बॉर्डर पर गांव चौटाला (हरियाणा) में गैंगवार के चलते दो शराब ठेकेदारों की करीब 35 राउंड गोलियां दाग कर हत्या कर दी गई थी. पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई थी.

पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा

इस हत्याकांड के बाद हरियाणा पुलिस ने आरोपियों के स्क्रैच भी जारी किए थे और राजस्थान में भी पुलिस द्वारा नाकेबंदी करवाई गई थी. इसी नाकेबंदी के दौरान दोनों आरोपी पीलीबंगा पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपियों से हथियार व भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

इस हत्याकांड व गिरफ्तारी का खुलासा खुद जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने किया. डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने वारदात को अंजाम देने के लिए चार शूटर भेजे थे. जिनमें से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनकी पहचान अंकित उर्फ भानू पुत्र उदयपाल निवासी जंडवाला बिश्नोईयान और राहुल उर्फ मिनी पेट्रोल पुत्र रविंदर बिश्नोई निवासी संगरिया के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें : जयपुर : चाकू की नोक पर लूटपाट और वाहन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गया आरोपी राहुल उर्फ मिनी पेट्रोल नाम का युवक चुनावी रैली में मारे गए संदीप बिश्नोई उर्फ पेट्रोल का रिश्ते में भाई है. एसपी का कहना है की इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है, क्योकि लॉरेंस बिश्नोई जेल के अंदर है. तो कहीं ना कहीं वो बाहर के अपने गैंग के लोगों के सम्पर्क में है. जिससे मामला और गंभीर हो गया है.

बता दें कि 2014 में छात्रसंघ चुनाव के दौरान संगरिया कस्बे में प्रकाश पूनिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिन-दहाड़े एक चुनावी रैली में अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें गांव सक्ताखेड़ा के अमनदीप उर्फ सोनू बिश्नोई और जंडवाला बिश्नोइयान के संदीप बिश्नोई उर्फ पेट्रोल की मौत हो गई थी. जिसके बाद से इनकी आपसी रंजिश चल रही थी. जिसका अंजाम ये हुआ की इन दोनों शराब ठेकेदारों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

हनुमानगढ़. सोमवार देर रात राजस्थान के संगरिया के निकट हरियाणा बॉर्डर पर गांव चौटाला (हरियाणा) में गैंगवार के चलते दो शराब ठेकेदारों की करीब 35 राउंड गोलियां दाग कर हत्या कर दी गई थी. पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई थी.

पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा

इस हत्याकांड के बाद हरियाणा पुलिस ने आरोपियों के स्क्रैच भी जारी किए थे और राजस्थान में भी पुलिस द्वारा नाकेबंदी करवाई गई थी. इसी नाकेबंदी के दौरान दोनों आरोपी पीलीबंगा पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपियों से हथियार व भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

इस हत्याकांड व गिरफ्तारी का खुलासा खुद जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने किया. डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने वारदात को अंजाम देने के लिए चार शूटर भेजे थे. जिनमें से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनकी पहचान अंकित उर्फ भानू पुत्र उदयपाल निवासी जंडवाला बिश्नोईयान और राहुल उर्फ मिनी पेट्रोल पुत्र रविंदर बिश्नोई निवासी संगरिया के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें : जयपुर : चाकू की नोक पर लूटपाट और वाहन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गया आरोपी राहुल उर्फ मिनी पेट्रोल नाम का युवक चुनावी रैली में मारे गए संदीप बिश्नोई उर्फ पेट्रोल का रिश्ते में भाई है. एसपी का कहना है की इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है, क्योकि लॉरेंस बिश्नोई जेल के अंदर है. तो कहीं ना कहीं वो बाहर के अपने गैंग के लोगों के सम्पर्क में है. जिससे मामला और गंभीर हो गया है.

बता दें कि 2014 में छात्रसंघ चुनाव के दौरान संगरिया कस्बे में प्रकाश पूनिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिन-दहाड़े एक चुनावी रैली में अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें गांव सक्ताखेड़ा के अमनदीप उर्फ सोनू बिश्नोई और जंडवाला बिश्नोइयान के संदीप बिश्नोई उर्फ पेट्रोल की मौत हो गई थी. जिसके बाद से इनकी आपसी रंजिश चल रही थी. जिसका अंजाम ये हुआ की इन दोनों शराब ठेकेदारों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.