ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: बैंक लूट मामले में प्रोडक्शन वारंट पर एक आरोपी गिरफ्तार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

हनुमानगढ़ के जंडावाली स्थित मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा से 12 लाख रुपए से अधिक की लूट मामले में सदर पुलिस ने एक आरोपी को गुरग्राम जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

robbery in bank in Hanumangarh, accused of bank robbery arrested
बैंक लूट मामले में प्रोडक्शन वारंट पर एक आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:53 PM IST

हनुमानगढ़. जंडावाली स्थित मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा से 12 लाख रुपए से अधिक की लूट मामले में सदर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी संदीप भुल्लर पुत्र हरबंस सिंह निवासी अमरसिंहपुरा पीएस गोलूवाला को गुरुग्राम जेल से प्रोडक्शन वारंट पर बापर्दा गिरफ्तार कर हनुमानगढ़ लाया गया है. उसे पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. अब जेल में आरोपी की शिनाख्त परेड होगी. शिनाख्त के बाद उसे पुन: प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों तथा लूट की रकम आदि के बारे में पूछताछ की जाएगी.

बैंक लूट मामले में प्रोडक्शन वारंट पर एक आरोपी गिरफ्तार

स्विफ्ट कार में सवार होकर आए 4 बदमाशों ने 31 दिसम्बर 2020 की शाम हथियारों की नोक पर बैंक में लूट की थी. इस वारदात के तीन दिन बाद गुरुग्राम में भोंडसी के पास पुलिस मुठभेड़ में संदीप भुल्लर व एक अन्य आरोपी पकड़ा गया था. बदमाशों ने लूट में जिस कार का इस्तेमाल किया था, वह हरियाणा में मय्यड़ टोल नाके के पास जला दी थी. आरोपियों के तार जंडावाली बैंक लूट से जुड़े होने की संभावना के चलते सदर पुलिस ने वहां जाकर पड़ताल की थी. मगर मुठभेड़ में बदमाश जख्मी हो गए थे. इस कारण उनकी गिरफ्तारी कर यहां लाने में विलम्ब हुआ.

पढ़ें- Reality Check : सावधानी बरती तो भयावह तस्वीरों से दूर रहेगा जयपुर

3 जनवरी 2021 को गुरुग्राम में भोंडसी के पास हरियाणा पुलिस ने संदिग्ध कार सवारों का पीछा किया था. कार सवार आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, इसमें दो पुलिसकर्मी तथा हनुमानगढ़ जिले के अमरसिंहपुरा निवासी संदीप व दादरी के रावलधी निवासी सुनील घायल हो गया था. दोनों को पुलिस ने दबोच लिया था. बाद में हरियाणा पुलिस ने इन बदमाशों के कई और साथियों को गिरफ्तार किया था. इससे पहले आरोपियों ने मय्यड़ टोल प्लाजा के पास कार जलाई थी. बाद में पुलिस पड़ताल में सामने आया कि उस कार को आरोपियों ने 31 दिसम्बर 2020 को जंडावाली स्थित बैंक से 12.44 लाख रुपए लूट में इस्तेमाल किया था. उक्त कार को बदमाशों ने 27 दिसम्बर को यमुनानगर से लूट चालक की हत्या कर दी थी.

क्या था पूरा प्रकरण

गांव जंडावाली स्थित राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा के प्रबंधक अक्षय कुमार परनामी (36) रविन्द्र परनामी निवासी वार्ड 7, पदमपुर ने अज्ञात चार जनों के खिलाफ 12 लाख 44 हजार 24 रुपए लूटने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था. 31 दिसम्बर की शाम करीब पौने चार बजे बैंक शाखा में तीन कर्मचारी तथा आठ-दस ग्राहक थे. तभी हथियारों से लैस नकाबपोश तीन अज्ञात जने बैंक में आए. शाखा प्रबंधक के सिर पर बंदूक तान दी. फिर बैंक कार्मिकों तथा ग्राहकों को कमरे बंद कर दिया. सेफ रूम से नकदी निकाल ली. सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी आरोपी साथ ले गए. अज्ञात लुटेरे स्विफ्ट कार ले आए थे. उसे बैंक शाखा के बाहर ही खड़ा किया था. लूट के बाद उसमें चढ़कर फरार हो गए. चौथा लुटेरा कार में बैठा रहा. वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे लिंक रोड से गांव रोड़ांवाली, जोड़कियां, नवां होते हुए संगरिया की तरफ फरार हुए थे.

हनुमानगढ़. जंडावाली स्थित मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा से 12 लाख रुपए से अधिक की लूट मामले में सदर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी संदीप भुल्लर पुत्र हरबंस सिंह निवासी अमरसिंहपुरा पीएस गोलूवाला को गुरुग्राम जेल से प्रोडक्शन वारंट पर बापर्दा गिरफ्तार कर हनुमानगढ़ लाया गया है. उसे पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. अब जेल में आरोपी की शिनाख्त परेड होगी. शिनाख्त के बाद उसे पुन: प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों तथा लूट की रकम आदि के बारे में पूछताछ की जाएगी.

बैंक लूट मामले में प्रोडक्शन वारंट पर एक आरोपी गिरफ्तार

स्विफ्ट कार में सवार होकर आए 4 बदमाशों ने 31 दिसम्बर 2020 की शाम हथियारों की नोक पर बैंक में लूट की थी. इस वारदात के तीन दिन बाद गुरुग्राम में भोंडसी के पास पुलिस मुठभेड़ में संदीप भुल्लर व एक अन्य आरोपी पकड़ा गया था. बदमाशों ने लूट में जिस कार का इस्तेमाल किया था, वह हरियाणा में मय्यड़ टोल नाके के पास जला दी थी. आरोपियों के तार जंडावाली बैंक लूट से जुड़े होने की संभावना के चलते सदर पुलिस ने वहां जाकर पड़ताल की थी. मगर मुठभेड़ में बदमाश जख्मी हो गए थे. इस कारण उनकी गिरफ्तारी कर यहां लाने में विलम्ब हुआ.

पढ़ें- Reality Check : सावधानी बरती तो भयावह तस्वीरों से दूर रहेगा जयपुर

3 जनवरी 2021 को गुरुग्राम में भोंडसी के पास हरियाणा पुलिस ने संदिग्ध कार सवारों का पीछा किया था. कार सवार आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, इसमें दो पुलिसकर्मी तथा हनुमानगढ़ जिले के अमरसिंहपुरा निवासी संदीप व दादरी के रावलधी निवासी सुनील घायल हो गया था. दोनों को पुलिस ने दबोच लिया था. बाद में हरियाणा पुलिस ने इन बदमाशों के कई और साथियों को गिरफ्तार किया था. इससे पहले आरोपियों ने मय्यड़ टोल प्लाजा के पास कार जलाई थी. बाद में पुलिस पड़ताल में सामने आया कि उस कार को आरोपियों ने 31 दिसम्बर 2020 को जंडावाली स्थित बैंक से 12.44 लाख रुपए लूट में इस्तेमाल किया था. उक्त कार को बदमाशों ने 27 दिसम्बर को यमुनानगर से लूट चालक की हत्या कर दी थी.

क्या था पूरा प्रकरण

गांव जंडावाली स्थित राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा के प्रबंधक अक्षय कुमार परनामी (36) रविन्द्र परनामी निवासी वार्ड 7, पदमपुर ने अज्ञात चार जनों के खिलाफ 12 लाख 44 हजार 24 रुपए लूटने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था. 31 दिसम्बर की शाम करीब पौने चार बजे बैंक शाखा में तीन कर्मचारी तथा आठ-दस ग्राहक थे. तभी हथियारों से लैस नकाबपोश तीन अज्ञात जने बैंक में आए. शाखा प्रबंधक के सिर पर बंदूक तान दी. फिर बैंक कार्मिकों तथा ग्राहकों को कमरे बंद कर दिया. सेफ रूम से नकदी निकाल ली. सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी आरोपी साथ ले गए. अज्ञात लुटेरे स्विफ्ट कार ले आए थे. उसे बैंक शाखा के बाहर ही खड़ा किया था. लूट के बाद उसमें चढ़कर फरार हो गए. चौथा लुटेरा कार में बैठा रहा. वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे लिंक रोड से गांव रोड़ांवाली, जोड़कियां, नवां होते हुए संगरिया की तरफ फरार हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.