ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ने गहलोत को घेरा, कहा- विकास कार्य ठप पड़े हैं, सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई हैं - News related to Minister Dr. Rampratap

प्रदेश में रुके विकास कार्यों को लेकर भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रामप्रताप और भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय स्वीकृत हुए विकास कार्य ठप पड़े हैं, प्रदेश की कांग्रेस सरकार उसकी कोई जवाबदारी नहीं ले रही है.

हनुमानगढ़ की खबर, राजस्थान हिंदी न्यूज, rajasthan hindi news, hanumangarh latest news
डॉ. रामप्रताप ने गहलोत सरकार को घेरा
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 2:30 PM IST

हनुमानगढ़: भाजपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री रामप्रताप और भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बिगड़ी कानून व्यवस्था और रूके विकास कार्यों के मुद्दे पर राज्य की कांग्रेस सरकार और स्थानीय विधायक को घेरा.

डॉ. रामप्रताप ने गहलोत सरकार को घेरा

जंक्शन स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामप्रताप ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय स्वीकृत हुए विकास कार्य ठप पड़े हैं. चूना फाटक पर प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण निरस्त हो चुका है. इसके अलावा गांधीनगर अंडरपास का निर्माण भी शुरू नहीं हुआ. शहर की अधिकतर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं. पूरे जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है.

यह भी पढे़ं : जयपुर एयरपोर्ट पर वंदे भारत मिशन की फ्लाइटों से 32 किलो सोने की तस्करी पकड़ी, 14 तस्कर पकड़े गए

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने वर्तमान सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए कहा कि रसद विभाग द्वारा राशन किट खरीद में कथित घोटाला हुआ है. होलसेल भंडार की दवा खरीद में हुए घोटाले का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार की ओर से दवाओं की खरीद में करोड़ों रुपयों की वित्तीय अनियमितता सामने आई है.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि होलसेल भंडार में कंपनियों से खरीद की बजाय स्थानीय रिटेलरों से हर साल दो करोड़ रुपए से अधिक की दवाइयां मनमाने तरीके से खरीदी हैं. जबकि नियमानुसार होलसेल भंडार रिटेलरों से दवा नहीं खरीद सकती. जबकि भंडार में महज दो साल में 5086 पेंशनर्स को ऑफलाइन एनओसी जारी कर मेडिकल पुनर्भरण की एवज में कोषाध्यक्ष में 2 करोड़ 19 लाख रुपए के बिल पेश किए हैं. इसमें पेंशनर्स की मांग के अनुसार दवाई क्रय नहीं की गई. इसमें केंद्रीय भंडार में दवा प्राप्त नहीं कर महज बिल जारी कराने और पुनर्भरण उठाने का ही कार्य किया गया है. इस संबंध में हुई जांच की रिपोर्ट को भी ठंडे बस्ते में डालकर दोषियों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढे़ं : जयपुरः BSNL टॉवर पर चढ़ा सिरफिरा युवक, उतारने में जुटे पुलिस के आलाधिकारी

भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस प्रकरण की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से करवाने और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही कार्रवाई ना होने पर आंदोलन करने की बात कही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार की ओर से दवा खरीद में हुए घोटाले की जांच करवाने की मांग के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री जुगल किशोर गौड़, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशील गोदारा, अमित सहू, जिला मीडिया प्रभारी दीपक खाती, पूर्व उपसभापति कालूराम शर्मा, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़, नगर मंडल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, जसपाल सिंह आदि मौजूद रहे.

हनुमानगढ़: भाजपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री रामप्रताप और भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बिगड़ी कानून व्यवस्था और रूके विकास कार्यों के मुद्दे पर राज्य की कांग्रेस सरकार और स्थानीय विधायक को घेरा.

डॉ. रामप्रताप ने गहलोत सरकार को घेरा

जंक्शन स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामप्रताप ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय स्वीकृत हुए विकास कार्य ठप पड़े हैं. चूना फाटक पर प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण निरस्त हो चुका है. इसके अलावा गांधीनगर अंडरपास का निर्माण भी शुरू नहीं हुआ. शहर की अधिकतर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं. पूरे जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है.

यह भी पढे़ं : जयपुर एयरपोर्ट पर वंदे भारत मिशन की फ्लाइटों से 32 किलो सोने की तस्करी पकड़ी, 14 तस्कर पकड़े गए

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने वर्तमान सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए कहा कि रसद विभाग द्वारा राशन किट खरीद में कथित घोटाला हुआ है. होलसेल भंडार की दवा खरीद में हुए घोटाले का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार की ओर से दवाओं की खरीद में करोड़ों रुपयों की वित्तीय अनियमितता सामने आई है.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि होलसेल भंडार में कंपनियों से खरीद की बजाय स्थानीय रिटेलरों से हर साल दो करोड़ रुपए से अधिक की दवाइयां मनमाने तरीके से खरीदी हैं. जबकि नियमानुसार होलसेल भंडार रिटेलरों से दवा नहीं खरीद सकती. जबकि भंडार में महज दो साल में 5086 पेंशनर्स को ऑफलाइन एनओसी जारी कर मेडिकल पुनर्भरण की एवज में कोषाध्यक्ष में 2 करोड़ 19 लाख रुपए के बिल पेश किए हैं. इसमें पेंशनर्स की मांग के अनुसार दवाई क्रय नहीं की गई. इसमें केंद्रीय भंडार में दवा प्राप्त नहीं कर महज बिल जारी कराने और पुनर्भरण उठाने का ही कार्य किया गया है. इस संबंध में हुई जांच की रिपोर्ट को भी ठंडे बस्ते में डालकर दोषियों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढे़ं : जयपुरः BSNL टॉवर पर चढ़ा सिरफिरा युवक, उतारने में जुटे पुलिस के आलाधिकारी

भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस प्रकरण की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से करवाने और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही कार्रवाई ना होने पर आंदोलन करने की बात कही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार की ओर से दवा खरीद में हुए घोटाले की जांच करवाने की मांग के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री जुगल किशोर गौड़, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशील गोदारा, अमित सहू, जिला मीडिया प्रभारी दीपक खाती, पूर्व उपसभापति कालूराम शर्मा, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़, नगर मंडल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, जसपाल सिंह आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.