हनुमानगढ़. शहर की ढिल्लों कॉलोनी में 26 दिसंबर 2018 को घर में घुसकर रवि मेघवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं और हत्यारे खुले घूम रहे हैं.
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को भारत की जनवादी नौजवान सभा के लोग भगत सिंह चौक पर 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. जनवादी नौजवान सभा के प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी ने बताया कि पुलिस की कार्य प्रणाली पूरी तरह से ठप हो चुकी है. कई बार आंदोलनों के बावजूद आज तक रवि मेघवाल के हत्यारे गिरफ्तार नहीं हो सके हैं. कई बार बड़े आंदोलन किए गए, धरने दिए गए. लेकिन उसके बावजूद भी यहां का पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सोया हुआ है.
अब उन्होंने निर्णय किया है कि भारत की जनवादी नौजवान सभा के 11 कार्यकर्ता 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे. जब तक रवि मेघवाल के हत्यारे गिरफ्तार नहीं हो जाते हैं. तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
गौरतलब है कि 26 दिसंबर 2018 को रवि मेघवाल की हत्या कर दी गई थी. ऐसा बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते यह हत्या की गई थी. लेकिन पुलिस इस मामले को लेकर शायद गंभीर नहीं है. इसके चलते ही हत्यारे अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.