हनुमानगढ़. जिले में पिछले तीन-चार दिनों से पूरा शहर कोहरे की चपेट में आया हुआ है. जिस कारण तापमान गिरकर 4 से 5 डिग्री तक जा पहुंचा है. ऐसे में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. कई दिनों से धूप न निकलने से लोगों के रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हुए हैं.
पूरा उतरी भारत कड़ाके की ठंड की मार झेल रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते मौसम के तापमान में काफी गिरावट आ चुकी है. हनुमानगढ़ में पारा लुढ़क कर 5 डिग्री पर आ गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि पूरे दिन कोहरा छाया रहता है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. यातायात भी बाधित हो चुका है.
कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन महज 20 से 30 की स्पीड पर लाइट जलाकर चलने को मजबूर हैं. कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. कोहरे के चलते ठंड भी बढ़ी है. लोग अलग-अलग तरीकों से सर्दी से बचने के उपाय ढूंढ रहे हैं. छोटे बच्चों की स्कूलों की छुट्टियां भी कर दी गई हैं. कोहरे के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बहुत ज्यादा हैं.
पढ़ें- भोपालगढ़ में कोहरा, ग्रामीण ले रहे अलाव का सहारा
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 से 4 दिनों तक मौसम यूं ही रहेगा. साथ ही शीत लहर चलने की भी संभावना जताई जा रही है. हनुमानगढ़ पंजाब बॉर्डर पर है और सर्दी के मौसम में यहां तापमान काफी नीचे चला जाता है. वहीं गर्मी के मौसम में भी टेंपरेचर काफी ऊंचा भी चला जाता है. इस बार की सर्दी का अनुमान लगाया गया है कि पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी.