हनुमानगढ़. डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और घटते कारोबार से परेशान राजस्थान प्रदेश जीप-कार टैक्सी एकता यूनियन ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया. टैक्सी यूनियन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपाकर राहत देने की मांग की है. यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा है कि मांगें नहीं मानी जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
तेल के बढ़ते दामों से यूं तो हर वर्ग परेशान है लेकिन इसका असर टैक्सी-टेम्पो चालकों पर काफी अधिक पड़ रहा है. टैक्सी चालकों का कहना है कि उनका कारोबार ठप होने की कगार पर आ गया है. केंद्र सरकार ने भी बजट में कोई राहत नही दी और तेल के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है. चालकों का कहना है कि वे गाड़ियों का किराया भाड़ा भी नहीं बढ़ा सकते. अब हालत ऐसे बन गए हैं कि जीवनयापन करना मुश्किल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Special : जोधपुर CAZRI ने विकसित की कैमोमाइल चाय की खेती की तकनीक, 50 हजार रुपए प्रति लीटर है इसका Oil
ये भी पढ़ें: अंकतालिका की स्पेलिंग मिस्टेक सुधारने से इंकार पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को HC का नोटिस
बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से जहां तेल के दामों में वृद्धि की जा रही है वहीं राज्य सरकार भी तेल पर कर कम नहीं कर रही है. इसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है. कारोना काल मे जहां व्यापार पर असर पड़ा है वहीं तेल की कीमतों में बढ़ोतरी लोगों के लिए परेशानी बन गई है.