हनुमानगढ़. जिला एसीबी की टीम ने गुरुवार को सहायक अभियंता राजेंद्र सिला को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी ने यह कार्रवाई पूर्व सरपंच दयाराम की शिकायत पर की. फिलहाल टीम मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार पंचायत समिति में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत राजेंद्र सिला ने पूर्व सरपंच दयाराम से एमबी बुक पर हस्ताक्षर करने की एवज में 80 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की थी. दयाराम की पंचायत समिति से 80 लाख की राशि बकाया थी, जिस पर सहायक अभियंता राजेंद्र सिला ने 1 प्रतिशत के हिसाब से 80 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. इस पर परिवादी ने हनुमानगढ़ एसीबी में शिकायत दी.
पढ़ें- UIDAI के ADG पर एसीबी का शिकंजा, राजस्थान सरकार के DOIT के अधिकारियों तक पहुंची आंच
इसके बाद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया और गुरुवार को सहायक अभियंता राजेंद्र सिला को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. ट्रैप की कार्रवाई की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी गणेश नाथ सिद्ध ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, एसीबी की टीम अभियंता के सभी ठिकानों की जांच और तलाश में जुटी है. वहीं, आरोपी से पूछताछ के बाद उसे श्रीगंगानगर एसीबी न्यायालय में पेश किया जाएगा.