हनुमानगढ़. जिले के सादुलशहर क्षेत्र के किसानों को लंबे समय से नहर का लेवल सही नहीं होने से खेतों के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है. जिसके बाद गुस्साएं किसानों ने सोमवार को जल संसाधन विभाग पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्य अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा.
भाखड़ा नहर से जुड़े सादुलशहर क्षेत्र के किसानों को लंबे समय से पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है. जिससे वो परेशान हैं. जिसके बाद आज सैंकड़ों आक्रोशित किसान हनुमानगढ़ के मुख्य जल संसाधन विभाग पहुंचे और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
किसानों का कहना है, कि उनके क्षेत्र से KST नहर से KRW माइनर नहर निकलती है, लेकिन मुख्य KST नहर का KRW का डेढ़ फुट लेवल का फर्क है. जिसकी वजह से उनके खेतों को पानी 4 से 5 घंटे देरी से पहुंचता है और इतने में पानी की बारी का समय निकल जाता है. जिससे भारी समस्या हो रही है, लेकिन अधिकारी है कि सुनवाई करने का नाम नहीं ले रहे है. आज भी मुख्य अभियंता ने कोई सन्तुष्टजनक आश्वासन नहीं दिया है. ऐसे में अगर अधिकारियों ने सात दिनों में सुनवाई नहीं की, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
पढे़ं- बर्ड फ्लू का खौफः पाली के कई इलाकों में धारा 144 लागू
वहीं जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता का कहना है, कि मीटिंग में उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया जाएगा और सात दिनों में पूरे मामले की जांच करके किसानों को राहत देने के प्रयास किए जाएंगे.