ETV Bharat / state

राजस्थान : कृषि कानून का महत्व समझाने पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री शेखावत...किसानों का झेलना पड़ा विरोध - कृषि कानून का महत्व

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को हनुमानगढ़ जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने किसानों से मिलकर कृषि अध्यादेश पर उनकी शंकाओं का समाधान किया. वहीं, इस दौरान एक अजीब वाकया हो गया और किसानों ने विरोध कर दिया.

कृषि कानून का महत्व समझाने पहुंचे मंत्री का विरोध, Protest against the minister
कृषि कानून का महत्व समझाने पहुंचे मंत्री का विरोध
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 3:38 PM IST

हनुमानगढ़. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को हनुमानगढ़ जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जिले के सहजीपुरा गांव में किसानों से और हनुमानगढ़ टाऊन में व्यापारियों से संवाद किया, साथ ही कृषि अध्यादेश पर उनकी शंकाओं का समाधान किया.

केंद्रीय मंत्री शेखावत के कार्यक्रम में विरोध

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह कानून व्यापारियों और किसानों के लिए फायदेमंद हैं, लेकिन विपक्षी पार्टियां इस मामले में राजनीति कर रही हैं और किसानों को भड़काने का काम कर रही हैं. हनुमानगढ टाऊन में व्यापारियों से संवाद में शेखावत ने कहा कि बिचौलिया शब्द कोई गलत शब्द नहीं है, फिर भी किसी की भावना आहत हुई है तो वे माफी मांगते हैं. इससे पहले सहजीपुरा गांव में किसानों से चर्चा के दौरान कुछ किसानों ने कृषि अध्यादेश पर मंत्री शेखावत का काफी विरोध किया था. इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप सहित भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इसके अलावा पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे को राजनीति करार दिया.

पढ़ेंः असम की दस्तायब लड़की मामले में बड़ा खुलासा, पिता ने ही चंद पैसों के लिए किया था बेटी का सौदा

हलांकि, तीनों कानूनों को लेकर हनुमानगढ़ में जो विरोध हुआ, उसमे कांग्रेस समर्थित व्यापारी और किसान अधिक थे. जिसको लेकर गजेंद्र सिंह भी उन पर भड़क उठे, लेकिन बाद में स्थिति संभालते हुए उन्होंने उनको समझाने का प्रयास किया. अब देखना ये होगा कि सरकार इस विरोध से कैसे निपटती है और क्या किसानों और व्यपारियो को समझाइश करने में सफल रह पाएगी.

हनुमानगढ़. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को हनुमानगढ़ जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जिले के सहजीपुरा गांव में किसानों से और हनुमानगढ़ टाऊन में व्यापारियों से संवाद किया, साथ ही कृषि अध्यादेश पर उनकी शंकाओं का समाधान किया.

केंद्रीय मंत्री शेखावत के कार्यक्रम में विरोध

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह कानून व्यापारियों और किसानों के लिए फायदेमंद हैं, लेकिन विपक्षी पार्टियां इस मामले में राजनीति कर रही हैं और किसानों को भड़काने का काम कर रही हैं. हनुमानगढ टाऊन में व्यापारियों से संवाद में शेखावत ने कहा कि बिचौलिया शब्द कोई गलत शब्द नहीं है, फिर भी किसी की भावना आहत हुई है तो वे माफी मांगते हैं. इससे पहले सहजीपुरा गांव में किसानों से चर्चा के दौरान कुछ किसानों ने कृषि अध्यादेश पर मंत्री शेखावत का काफी विरोध किया था. इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप सहित भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इसके अलावा पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे को राजनीति करार दिया.

पढ़ेंः असम की दस्तायब लड़की मामले में बड़ा खुलासा, पिता ने ही चंद पैसों के लिए किया था बेटी का सौदा

हलांकि, तीनों कानूनों को लेकर हनुमानगढ़ में जो विरोध हुआ, उसमे कांग्रेस समर्थित व्यापारी और किसान अधिक थे. जिसको लेकर गजेंद्र सिंह भी उन पर भड़क उठे, लेकिन बाद में स्थिति संभालते हुए उन्होंने उनको समझाने का प्रयास किया. अब देखना ये होगा कि सरकार इस विरोध से कैसे निपटती है और क्या किसानों और व्यपारियो को समझाइश करने में सफल रह पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.