हनुमानगढ़. किसान सभा के सदस्यों ने कांग्रेस पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने घोषणा पत्र पर खरा नहीं उतर रही है. किसानों ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर विरोध करने की चेतावनी दी है.
दरअसल, बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान सभा के सदस्यों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें किसानों ने अपनी समस्याओं के समाधान करने की मांग की है. किसानों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने जो घोषणा पत्र में किसानों से वायदे किए थे, वह पूरे नहीं किए गए हैं. किसानों कर्जा माफी का लाभ कुछ ही किसानों को मिला है. किसानों का अभी तक सहकारी बैंकों से ही कर्जा माफ किया गया है. उन्होंने किसानों का संपूर्ण रूप से कर्जा माफ करने की मांग की है. विरोध में शामिल किसान सभा के सदस्यों ने किसानों के सभी बैंकों के कर्ज माफ करने की मांग की है.
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम लिखा अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने अपनी मांगे पूरी नहीं होने पर विरोध करने की चेतावनी है. किसानों ने सरकार पर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू ना करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आयोग की सिफारिशें लागू ना होने से किसानों में आक्रोश है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के लिए किसानों से झूठ बोला है, जो वादे किसानों से किए गए थे वह पूरे नहीं किए जा रहे हैं. डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, उस पर कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा है. महंगाई दर वर्तमान में बहुत ज्यादा है. उस पर भी लगाम नहीं लगाई जा रही है, वे सरकार से मांग करते हैं कि किसानों को राहत देने के लिए डीजल के दामों में कटौती की जाए.