ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: 12 फरवरी को पीलीबंगा में होगी राहुल गांधी की किसान सभा

राजस्थान में किसान आंदोलन में जान फूंकने के लिए ढाई माह बाद कांग्रेस पूर्ण रूप से सक्रिय हो चुकी है. आंदोलन की इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर निकले हैं. 12 फरवरी को हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे की धानमंडी में प्रस्तावित राहुल गांधी की किसान सभा को लेकर प्रशासन, कांग्रेस के राज्य और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का हनुमानगढ़ आना शुरू हो गया है.

Hanumangarh News , राहुल गांधी की सभा
हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में होगी राहुल गांधी की किसान सभा
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 1:45 PM IST

हनुमानगढ़. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सड़कों पर उतरे हैं. वहीं, सरकार को घेरने के लिए विपक्षी पार्टियां भी हर संभव कोशिश कर रही हैं.
राजस्थान में किसान आंदोलन में जान फूंकने के लिए ढाई माह बाद कांग्रेस पूर्ण रूप से सक्रिय हो चुकी है. आंदोलन की इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर निकले हैं. वो राजस्थान में एक ट्रैक्टर-ट्राली रैली सहित 4 किसान सभाओं को सबोंधित करेंगे.

किसानों से रूबरू होने के दौरान राहुल के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कई केंद्रीय मंत्री भी साथ रहेंगे. हलांकि, कांग्रेस ने इन सभाओं को किसान सम्मेलन नाम दिया है. वहीं, 12 फरवरी को हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे की धानमंडी में प्रस्तावित राहुल गांधी की किसान सभा को लेकर प्रशासन, कांग्रेस के राज्य और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का हनुमानगढ़ आना शुरू हो गया है.

पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में पर्ची सिस्टम खत्म...बीजेपी ने किया विरोध तो कांग्रेस विधायक बोले- बीएससी में हुआ निर्णय

स्थानीय नेताओं ने भी सभा को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. राहुल की सभा को लेकर कांग्रेस नेताओं की बैठकों का दौर शुरु है. स्थानीय विधायक विनोद कुमार के निवास स्थान पर कई बैठके हुई. इस दौरान विधायक विनोद कुमार ने बताया कि सभा को लेकर तैयारियां चल रही है. सभा में उन किसानों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने दिल्ली किसान आंदोलन में हिस्सा लिया है.

हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में होगी राहुल गांधी की किसान सभा

वहीं, पूर्व पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल ने बताया कि राहुल 12 फरवरी को पीलीबंगा में सभा के बाद गोलूवाला पहुंचेंगे. वहां आधे घंटे तक किसानों से रूबरू होंगे और फिर श्रीगंगानगर के पदमपुर में सभा को सबोंधित करेंगे. साथ ही गोठवाल ने बताया कि सभा की तैयारियों का जायजा लेने राजस्थान कांग्रेस प्रभारी, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला 3 बजे तक पीलीबंगा पहुंचेंगे.

इसी कड़ी में संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन और एसपी प्रीति जैन ने पीलीबंगा में सभा स्थल की सुरक्षा व अन्य ववस्थाओं का जायजा लिया. सुरक्षा व्यवस्था में में कोई कोताही ना हो, इसके चलते अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सुचारू करने के दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं, राहुल गांधी के किसानों से रूबरू होने के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने गोलूवाला में प्रशासनिक अधिकारियों से उस जगह का निरिक्षण करवाया, लेकिन अधिकारियों ने व्यवस्था सही नहीं होने से जगह को नकार दिया.

पढ़ें: राजस्थान विश्वविद्यालय को रूसा 2.0 के तहत 17.50 करोड़ की पहली किस्त जारी

गोलूवाला की मुख्य रोड पर स्थित सिंधु रिसोर्ट में ही राहुल किसानों से रूबरू होंगे. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 800 कर्मियों का पुलिस जाब्ता लगाया गया है. सभी उच्चाधिकारी भी इस दौरान माजूद रहेंगे. राहुल के हनुमानगढ़ आगमन पर भाजपा भी सक्रिय हो गई है. भाजपा नेताओं ने पूर्वमंत्री डॉक्टर राम प्रताप के नेतृत्व में प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की. राहुल क्षेत्र के उस किसान परिवार से भी मिलेंगे, जिसने कर्ज के दबाव में आत्महत्या कर ली थी. वहीं, नेताओं ने संयुक्त हस्ताक्षर अभी चलाते हुए बताया है की क्षेत्र कृषि विश्वविद्यालय के दृष्टिकोण से सबसे बेहतर विकल्प है.

हनुमानगढ़. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सड़कों पर उतरे हैं. वहीं, सरकार को घेरने के लिए विपक्षी पार्टियां भी हर संभव कोशिश कर रही हैं.
राजस्थान में किसान आंदोलन में जान फूंकने के लिए ढाई माह बाद कांग्रेस पूर्ण रूप से सक्रिय हो चुकी है. आंदोलन की इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर निकले हैं. वो राजस्थान में एक ट्रैक्टर-ट्राली रैली सहित 4 किसान सभाओं को सबोंधित करेंगे.

किसानों से रूबरू होने के दौरान राहुल के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कई केंद्रीय मंत्री भी साथ रहेंगे. हलांकि, कांग्रेस ने इन सभाओं को किसान सम्मेलन नाम दिया है. वहीं, 12 फरवरी को हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे की धानमंडी में प्रस्तावित राहुल गांधी की किसान सभा को लेकर प्रशासन, कांग्रेस के राज्य और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का हनुमानगढ़ आना शुरू हो गया है.

पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में पर्ची सिस्टम खत्म...बीजेपी ने किया विरोध तो कांग्रेस विधायक बोले- बीएससी में हुआ निर्णय

स्थानीय नेताओं ने भी सभा को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. राहुल की सभा को लेकर कांग्रेस नेताओं की बैठकों का दौर शुरु है. स्थानीय विधायक विनोद कुमार के निवास स्थान पर कई बैठके हुई. इस दौरान विधायक विनोद कुमार ने बताया कि सभा को लेकर तैयारियां चल रही है. सभा में उन किसानों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने दिल्ली किसान आंदोलन में हिस्सा लिया है.

हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में होगी राहुल गांधी की किसान सभा

वहीं, पूर्व पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल ने बताया कि राहुल 12 फरवरी को पीलीबंगा में सभा के बाद गोलूवाला पहुंचेंगे. वहां आधे घंटे तक किसानों से रूबरू होंगे और फिर श्रीगंगानगर के पदमपुर में सभा को सबोंधित करेंगे. साथ ही गोठवाल ने बताया कि सभा की तैयारियों का जायजा लेने राजस्थान कांग्रेस प्रभारी, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला 3 बजे तक पीलीबंगा पहुंचेंगे.

इसी कड़ी में संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन और एसपी प्रीति जैन ने पीलीबंगा में सभा स्थल की सुरक्षा व अन्य ववस्थाओं का जायजा लिया. सुरक्षा व्यवस्था में में कोई कोताही ना हो, इसके चलते अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सुचारू करने के दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं, राहुल गांधी के किसानों से रूबरू होने के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने गोलूवाला में प्रशासनिक अधिकारियों से उस जगह का निरिक्षण करवाया, लेकिन अधिकारियों ने व्यवस्था सही नहीं होने से जगह को नकार दिया.

पढ़ें: राजस्थान विश्वविद्यालय को रूसा 2.0 के तहत 17.50 करोड़ की पहली किस्त जारी

गोलूवाला की मुख्य रोड पर स्थित सिंधु रिसोर्ट में ही राहुल किसानों से रूबरू होंगे. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 800 कर्मियों का पुलिस जाब्ता लगाया गया है. सभी उच्चाधिकारी भी इस दौरान माजूद रहेंगे. राहुल के हनुमानगढ़ आगमन पर भाजपा भी सक्रिय हो गई है. भाजपा नेताओं ने पूर्वमंत्री डॉक्टर राम प्रताप के नेतृत्व में प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की. राहुल क्षेत्र के उस किसान परिवार से भी मिलेंगे, जिसने कर्ज के दबाव में आत्महत्या कर ली थी. वहीं, नेताओं ने संयुक्त हस्ताक्षर अभी चलाते हुए बताया है की क्षेत्र कृषि विश्वविद्यालय के दृष्टिकोण से सबसे बेहतर विकल्प है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.