हनुमानगढ़. बीकानेर के कुम्हारवाला में जल संसाधन विभाग के जेईएन और उनकी टीम के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को हनुमानगढ़ जल संसाधन विभाग के आक्रोशित अभियंताओं ने इस घटना को लेकर मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ जल्द और सख्त कार्रवाई की मांग की.
बता दें कि बीकानेर सिंचाई विभाग को पानी चोरी को लेकर शिकायते मिल रही थीं. इसको लेकर गुरुवार रात इंदिरा गांधी नहर परियोजना के पांच जेईएन नाइट पेट्रोलिंग पर निकले थे. नाइट पेट्रोलिंग के दौरान जब जेईएन की टीम कुम्हारवाला पहुंची तो वहां 10 से ज्यादा किसान ट्रैक्टर चलाकर पानी चोरी कर रहे थे. अभियंताओं ने जब उनको पानी चोरी करने से रोका तो, वहां मौजूद लोगों ने टीम को घेर लिया और बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की. इस दौरान लोगों ने सरकारी वाहन भी तोड़ दिया.
वहीं, इंजीनियरों के साथ मारपीट को लेकर बीकानेर के बज्जू पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. लेकिन, उचित कार्रवाई नहीं होने से पूरे राजस्थान के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों में आक्रोश है. हनुमानगढ़ जल संसाधन विभाग के आक्रोशित अभियंताओं ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामने में शीघ्र ही कार्रवाई नहीं हुई तो, पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः गांव की सरकार बनाने की कवायद शुरू, प्रदेश स्तर के नेताओं का आगमन शुरू
पानी चोरी और अधिकारियों के साथ मारपीट का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी हनुमानगढ़ में भी पानी चोरी को रोकने को लेकर पानी चोरों और अधिकारियों के बीच मारपीट हो चुकी है.