हनुमानगढ़. जिले के नोहर के देईदास गांव के सरपंच राजेन्द्र न्यौल पर हुए हमले में (Sarpanch attacked in Hanumangarh) पूर्व सरपंच और उसके दो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही घटना के बाद से चक्काजाम किए ग्रामीणों ने दो दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम खोल दिया है. फिलहाल घायल सरपंच का इलाज श्रीगंगानगर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि ये हमला आपसी रंजिश में किया गया है.
जांच अधिकारी ने बताया कि आज सुबह नोहर के देईदास गांव के सरपंच पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिसमें सरपंच घायल हो गया. घायल को नोहर चिकित्सालय से हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण सरपंच को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. परिजनों के अनुसार सुबह खेत से लौटते समय घात लगाकर बैठे हमलावरों ने सरपंच पर हमला कर दिया. उनके मुताबिक राजनीतिक रंजिश में हुए इस हमले में एक पूर्व सरपंच भी शामिल है. नोहर पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
हमले की खबर पर किया चक्काजाम: सरपंच पर हमले की खबर फैलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने नोहर (Villagers jammed road in Hanumangarh) रावतसर मार्ग पर जाम लगा दिया था. उनकी मांग थी कि सरपंच के हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए, तब तक वे जाम नहीं हटाएंगे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी के लगातार समझाइश के बाद दो दिनों के भीतर आरोपियों को पकड़ने के आश्वासन पर लोगों ने चक्काजाम खोल दिया.