हनुमानगढ़. जिला अस्पताल में नोहर तहसील के एक बुजुर्ग की मौत की अचानक मौत हो गई. इसके बाद जब बुजुर्ग कोरोना जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. वहीं मोर्चरी में 30 घंटे से रखे गए शव का दाह संस्कार करवाने में प्रशासन को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
प्रशासन शव को लेकर हनुमानगढ़ टाउन कल्याण भूमि पहुंचा और कल्याण भूमि के शेड के नीचे की खेत के पास खाली जगह दाह संस्कार करवाने के तैयारी करने लगा. वहीं मौके पर पहुंचे पार्षद भूपेंद्र, पूर्व पार्षद सेवाराम, मनोज स्वामी सहित नागरिकों ने इसका विरोध किया.
लोगों का कहना है कि जहां सामान्य तौर पर दाह संस्कार होते हैं, उस जगह पर ही बुजुर्ग का अंतिम संस्कार होना चाहिए. माहौल गरमाने की सूचना पाकर एसडीएम कपिल यादव, सीओ सिटी अंतरसिंह श्योराण, नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र गोदारा, आरएससी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें : बालश्रम के लिए ले जाए जा रहे 19 बच्चों को जयपुर पुलिस ने कराया मुक्त, 7 तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि जिले में कोरोना से यह दूसरी मौत है, लेकिन प्रशासन की ओर से पहले कोरोना पॉजिटिव का अंतिम संस्कार कराया गया है. इससे पहले टाउन के बुजुर्ग की उपचार के दौरान जयपुर में मौत होने से वहीं पर अंतिम संस्कार कराया गया था. ऐसे में पहली मौत पर दाह संस्कार कराने के दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस की पालना कराने को लेकर प्रशासन पर काफी प्रेशर डाला जा रहा है.