हनुमानगढ़. 'भारत बचाओ संविधान बचाओ' अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर शानिवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया गया. जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. साथ ही केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार देश को बांटने में लगी हुई है, क्योंकि जिस तरह के वह कानून लाए जा रही है वह जनविरोधी है. जिससे देश की एकता अखंडता को कमजोर किया जा रहा है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में हर वर्ग का तब का अपने आप को भयभीत महसूस कर रहा है. जिस तरह से कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, उससे साफ है कि जो नागरिकता संशोधन बिल लाया गया है. उसका समर्थन कम लोगों द्वारा किया जा रहा है.अधिकतर लोग इसके खिलाफ है और कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी.
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह से झारखंड के नतीजे आए हैं उसे साफ है कि भाजपा का गुरूर अब समाप्त होता जा रहा है और भाजपा की जन विरोधी नीतियों का कांग्रेस लगातार विरोध करेगी.
पढ़ेंः हनुमानगढ़ : 200 दिनों से धरने पर बैठे हैं किसान, प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध
गौरतलब है कि अपने स्थापना दिवस के दिन कांग्रेस ने केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ शानिवार को हर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन रखा. हनुमानगढ़ में भी प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर नागरिकता संशोधन बिल वापस नहीं लिया जाता है तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और लगातार आंदोलन करेगी.