जयपुर. राजस्थान के हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज गहलोत सरकार पर हमला बोला है. भाजपा ने राजस्थान में दलितों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है. भाजपा नेताओं के बयान पर कांग्रेस के दलित नेता गोपाल कैसावत ने पलटवार करते हुए हमला बोला है और दलितों की फिक्र न करने की हिदायत दी है.
राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पीलीबंगा के प्रेमपुरा की घटना को लेकर राजस्थान सरकार को घेरते हुए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को दलितों के आंसू पोंछने राजस्थान आने की बात कही. इसके अलावा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने और गहलोत सरकार के नियंत्रण से बाहर होने के आरोप लगाए. भाजपा के आरोपों पर जवाब देने के लिए कांग्रेस के दलित नेता ओर राजस्थान के घुमंतू बोर्ड के चेयरमैन रहे गोपाल केसावत सामने आए हैं.
केसावत ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा दलितों पर अत्याचार के मामले में राजस्थान को नंबर वन बता रही है, वह उत्तर प्रदेश में दलितों के हालात के बारे में भी बताए. उत्तर प्रदेश से तुलना की जाए तो राजस्थान में दलितों की स्थिति बेहतर है. राजस्थान में चाहे दलित, आदिवासी या घुमंतू जैसी जातियां हों अगर उनपर कोई अत्याचार होता भी है तो राज्य सरकार उसपर कड़े कदम उठाती है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का राजस्थान में दलित अत्याचार को लेकर दिया गया बयान हास्यास्पद है.