हनुमानगढ़. जिले के जंक्शन के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हुआ. समापन के अवसर पर सभापति गणेश राज बंसल सहित कई पार्षद मौजूद रहे.
पढ़ेंः हनुमानगढ़: महिला थाने में महिलाएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर, विशेष टीम देगी ट्रेनिंग
जिस तरह से देश में बेरोजगारी का आलम है और ऐसे छात्राएं अपना रोजगार स्वयं चला सकती है उन्हें किसी दूसरे की मदद की आवश्यकता नहीं होगी. 7 दिन तक चलने वाले शिविर में छात्राओं को अलग-अलग गतिविधियां करवाई गई. समापन अवसर पर नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने छात्राओं को विशिष्ट कार्य करने पर उन्हें सम्मानित भी किया. कहा कि आज छात्राएं किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है और ऐसे शिविरों से निश्चित तौर पर छात्राएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी.