हनुमानगढ़. सिंधी समाज आक्रोश मामले में नया मोड़ आ गया है. बताया जा रहा है कि सिंधी समाज के लोगों को जिन युवकों ने गालियां निकाली थी, अभद्रता की थी, उन युवकों पर गैंगरेप का मामला दर्ज है. इसीलिए वे पीड़ित परिवार पर दबाव बना रहे थे, कि मामला वापस ले. समाज के लोगों ने दोबारा जंक्शन थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया.
दरअसल, रात को कुछ युवकों ने सिंधी समाज के घर पर हमला कर दिया था. साथ ही समाज के महिलाओं और लोगों को गालियां दी. इससे आक्रोशित होकर समाज के लोगों ने थाने में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया, लेकिन उसे थोड़ी देर बाद छोड़ दिया गया. जिससे सिंधी समाज के लोगों में और आक्रोश फैल गया.
सिंधी समाज की महिला शकुतंला ने कहा कि एक तो उन युवकों पर गैंगरेप का मामला दर्ज है, उल्टा वहीं लोग समाज के बारे में गलत बयानबाजी कर रहे हैं. धमका रहे हैं और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ें- बूंदी: अज्ञात वन्यजीव ने बनाया 45 भेड़ों को शिकार, मौके पर हुई मौत
वहीं, गैंगरेप मामले की जांच कर रहे रावतसर सीओ रणवीर मीणा का कहना है कि एक पीड़िता की ओर से चार युवकों पर मामला दर्ज करवाया गया था. उसको लेकर जांच पड़ताल जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
प्रदर्शन कर रहे सिंधी समाज को पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं सिंधी समाज के लोगों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.