हनुमानगढ़. जिले के जंक्शन पुलिस ने लड़की की आवाज में ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही धारा 151 में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.
बता दें कि ये ठगी का अजीबोगरीब मामला हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र में सामने आया है. सुरेशिया इलाके का राहुल लड़की की आवाज निकालने में इतना माहिर है कि कोई भी फोन पर बात करता हुआ धोखा खा जाए. राहुल किसी भी परिवार की लडकी का नाम, पिता का नाम और फोन नंबर का जुगाड़ कर लड़की की आवाज में दूरभाष पर लोगों को अपने परिवार में किसी सदस्य के बीमार होने की झूठी कहानी गढ़ कर सामने वाले को इमोशनल करता था. फिर इलाज के नाम पैसो की मांग करता था.
पढ़ेंः भरतपुर : कामां में शिकारी गिरफ्तार, मृत खरगोश बराम
इस अजीबोगरीब ठगी का खुलासा तब हुआ, जब राहुल ने खुद को चिस्तिया के वार्ड 12 के निवासी इकबाल सिंह की लड़की बताकर हरियाणा के चौटाला के रहने वाले एक युवक से अपने पिता के इलाज के नाम पर 15 हजार रुपये की मांग की.
इतना ही नहीं राहुल ने युवक को भरोसा दिलाने के लिए इकबाल सिंह का फोन नंबर और पता भी युवक को बताया लेकिन चौटाला के युवक को उसकी बातों से शक हुआ. तो उसने इकबाल सिंह से सम्पर्क किया. जिस पर इस मामले का खुलासा हुआ.
पढ़ेंः भरतपुर के कामां में शराब ठेकों पर कार्रवाई, एक आरोपी हिरासत में
जिसके बाद इकबाल सिंह के बेटे कुलदीप ने जंक्शन थाने में सारी कहानी बताते हुए परिवाद दिया. जिस पर पुलिस ने उक्त ठग युवक का नम्बर ट्रेस कर उसको हिरासत में लिया है. साथ ही धारा 151 में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
लॉकडाउन के बाद अनलॉक होने पर ऑनलाइन ठगी के मामले एक दम से बढ़ गए है. हालांकि ऐसी ठगी का मामला क्षेत्र में पहली बार सामने आया है. Etv भारत सभी दर्शकों से अपील करता है कि जरूरतमन्द की मदद करें, लेकिन ऐसे ठगी के मामलों से समझदारी से निपटे और सावधान रहें.