हनुमानगढ़. आईटीआई बस्ती में पटाखे चलाते समय बड़ा विस्फोट हो गया. जिसमें 6 बच्चे घायल हो गए. जिनमें 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ. जब कुछ बच्चे पटाखे छुड़ा रहे थे. जिससे निकली चिंगारी से बिजली के मीटर में आग लग गई और बड़ा विस्फोट हो गया. यह घटना आईटीआई बस्ती के पास हनुमान मंदिर की है.
पढ़ें: भरतपुर: चामुंडा मंदिर फायरिंग मामले में SP ने मौके का किया निरीक्षण, घायल महंत से की मुलाकात
बसंत पंचमी उत्सव के चलते सरस्वती मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम चल रहा था. पास ही में कुछ बच्चे लोहे की पटास से पटाखे चला रहे थे. लोहे की पटास एक 6,7 फीट लंबी लोहे का सरिया होता है. जिसके आगे के भाग में बारूद भरकर उसको जमीन या दीवार पर मारने से धमाका होता है. बच्चों ने गलती से उस लोहे की पटास को बिजली के खंभे पर लगे मीटर के पास मार दिया. जिसके बाद धमाका हुआ और मीटर में आग लग गई.
बिजली के मीटर में आग लगने से बड़ा विस्फोट हुआ और 6 बच्चे घायल हो गए. इनमें 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. कम घायल दूसरे बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही जक्शन पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली. उसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायल बच्चों का हाल जाना.