ETV Bharat / state

डीएसटी की कार्रवाई, 9 किलोग्राम अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार

हनुमानगढ़ में मंगलवार को डीएसटी के साथ मिल कर संगरिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी के पास से 9 किलोग्राम अफीम बरामद की है. इसके साथ ही आरोपी की वैगनआर गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

हनुमानगढ़ की ताजा हिंदी खबरें, 9 kilograms of opium, डीएसटी की कार्रवाई
हनुमानगढ़ में 9 किलोग्राम अफीम के साथ 1 आरोपी हुआ गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 6:14 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में डीएसटी के सहयोग से संगरिया पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को 9 किलोग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उसके कब्जे से पुलिस ने वैगनआर कार भी जब्त की है.

डीएसटी प्रभारी राजाराम लेघा ने बताया कि आरोपी की ओर से कोविड-19 की आड़ में अफीम की तस्करी की जा रही है और जिला स्पेशल टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल शाह रसूल को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बीकानेर के नोखा क्षेत्र का एक व्यक्ति वैगनआर कार में सवार होकर भारी मात्रा में अफीम की सप्लाई देने हनुमानगढ़ से होते हुए पंजाब-हरियाणा क्षेत्र में जा रहा है.

इस सूचना के बाद जिला स्पेशल टीम सदस्यों ने संगरिया थाना प्रभारी इन्द्र कुमार वर्मा और थाना स्टाफ के साथ संगरिया से हनुमानगढ़ रोड पर स्थित गांव रतनुपरा के पास आरटीपी नहर की पुलिया पर नाकाबंदी शुरू की. नाकाबंदी के दौरान हनुमानगढ़ की तरफ से वैगनआर कार नम्बर आरजे 07 सीसी 4936 आती दिखी. पुलिस टीम ने कार को रोकने के लिए इशारा किया तो चालक ने अचानक कार रोक ली और कार को वापस मोडने का प्रयास किया. शक होने पर पुलिस टीम ने कार को रूकवा कर चालक को दबोच लिया. तलाशी के दौरान कार में रखी 9 किलोग्राम अफीम बरामद हुई.

पढ़ें- हनुमानगढ़ : बीडी कल्ला ने बताई गहलोत सरकार की उपलब्धियां...सुनिये क्या कहा

आरोपी की पहचान ओमप्रकाश (45) पुत्र दीपाराम जाट बीकानेर के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच हनुमानगढ़ जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा को सौंपी गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि अफीम की सप्लाई किसको देनी थी और कहा से इतनी भारी मात्रा में लाई गई है. इस कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम के शाह रसूल की विशेष भूमिका रही. इसके अलावा कार्रवाई दल में संगरिया थाना प्रभारी इन्द्र कुमार वर्मा, एएसआई सत्यनारायण और अन्य शामिल थे.

हनुमानगढ़. जिले में डीएसटी के सहयोग से संगरिया पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को 9 किलोग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उसके कब्जे से पुलिस ने वैगनआर कार भी जब्त की है.

डीएसटी प्रभारी राजाराम लेघा ने बताया कि आरोपी की ओर से कोविड-19 की आड़ में अफीम की तस्करी की जा रही है और जिला स्पेशल टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल शाह रसूल को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बीकानेर के नोखा क्षेत्र का एक व्यक्ति वैगनआर कार में सवार होकर भारी मात्रा में अफीम की सप्लाई देने हनुमानगढ़ से होते हुए पंजाब-हरियाणा क्षेत्र में जा रहा है.

इस सूचना के बाद जिला स्पेशल टीम सदस्यों ने संगरिया थाना प्रभारी इन्द्र कुमार वर्मा और थाना स्टाफ के साथ संगरिया से हनुमानगढ़ रोड पर स्थित गांव रतनुपरा के पास आरटीपी नहर की पुलिया पर नाकाबंदी शुरू की. नाकाबंदी के दौरान हनुमानगढ़ की तरफ से वैगनआर कार नम्बर आरजे 07 सीसी 4936 आती दिखी. पुलिस टीम ने कार को रोकने के लिए इशारा किया तो चालक ने अचानक कार रोक ली और कार को वापस मोडने का प्रयास किया. शक होने पर पुलिस टीम ने कार को रूकवा कर चालक को दबोच लिया. तलाशी के दौरान कार में रखी 9 किलोग्राम अफीम बरामद हुई.

पढ़ें- हनुमानगढ़ : बीडी कल्ला ने बताई गहलोत सरकार की उपलब्धियां...सुनिये क्या कहा

आरोपी की पहचान ओमप्रकाश (45) पुत्र दीपाराम जाट बीकानेर के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच हनुमानगढ़ जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा को सौंपी गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि अफीम की सप्लाई किसको देनी थी और कहा से इतनी भारी मात्रा में लाई गई है. इस कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम के शाह रसूल की विशेष भूमिका रही. इसके अलावा कार्रवाई दल में संगरिया थाना प्रभारी इन्द्र कुमार वर्मा, एएसआई सत्यनारायण और अन्य शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.