डूंगरपुर. देशभर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और रोजाना नए केस सामने आते जा रहे हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से रविवार शाम को आई रिपोर्ट में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं इनमें से डूंगरपुर शहर में एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है, जो 17 जून को कुवैत से लौटा था. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 413 हो गई है.
जानकारी के अनुसार रविवार शाम को आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में 1 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. नया कोरोना केस डूंगरपुर शहर से है. यह युवक 17 जून को कुवैत से लौटा था. जिसे प्रशासन की ओर से घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया था. युवक ने शनिवार को डूंगरपुर अस्पताल में सैंपल दिए थे, जिसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है. वहीं 5 अन्य मरीज सुबह की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये पढ़ें: डूंगरपुर में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 गिरफ्तार
युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पॉजिटिव युवक को डूंगरपुर कोविड अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. वहीं उनके परिवार के 3 सदस्यों के भी सैंपलिंग की कार्रवाई की गई. वहीं लगातार जिले में नए कोरोना पॉजिटिव केस आने से चिकित्सा विभाग, प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है. डूंगरपुर जिले में 1 नए कोरोना पॉजिटिव केस के साथ ही आंकड़ा बढ़कर 413 तक पहुंच गया है. हालांकि 350 से ज्यादा मरीज ठीक होने के बाद अपने घर पहुंच चुके हैं और होम क्वॉरेटाइन किए गए हैं. वहीं अब शहर में कुल 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं.