डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के पाडली गुजरेश्वर में नदी किनारे 3 अज्ञात बदमाशों ने युवक की चाकू घोप कर हत्या कर दी. वहीं उसके साथी पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग रखी है.
धम्बोला थानान्तर्गत झोथरी चौकी प्रभारी अरुण खांट ने बताया कि 30 वर्षीय मणिलाल और उसके भाई का साला दादू दोनों बाइक से सीमलवाड़ा से लौट रहे थे. लौटते समय रास्ते में नदी किनारे तीन अज्ञात बदमाशों ने उनका सामान लूटने की नीयत से दादू पर बोतल से हमला कर दिया, जिससे उसका कान कट गया और लहूलुहान होकर वहीं नीचे गिर गया. वहीं अचानक हुए इस हमले को देखकर दादू ने खेतों में छुपकर जान बचाई.
पढ़ें- नागौर में बड़ा हादसा : अनियंत्रित होकर पलटी कार में आग लगी, 3 की मौत...एक की हालत गंभीर
इस दौरान हमलावरों ने मणिलाल का गला चाकू से काट दिया, जिससे मणिलाल लहूलुहान होकर मौके पर ही ढेर हो गया. इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. सूचना पर धंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
वहीं पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस तीनों हमलावर बदमाशों की तलाश कर रही है.