डूंगरपुर. जिले में रविवार की रात को सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक डूंगरपुर शहर से मोटरसाइकिल लेकर अपने गांव थाणा जा रहा था. इस दौरान उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद गांव में माहौल गमगीन हो गया. वहीं, पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार सुभाषनगर निवासी योगेश भोई ने रिपोर्ट देकर बताया कि रविवार देर रात को उनके रिश्तेदार जयप्रकाश भोई (29 साल) मोटरसाइकिल लेकर अपने गांव थाणा जा रहे थे. इस दौरान मालीखेड़ा गांव में स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही रॉन्ग साइड से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे जयप्रकाश के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर काफी चोटें आई.
पढ़ें- डूंगरपुर में कोरोना के 6 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 379 पर
इस घटना के बाद गंभीर हालत में लोग उसे डूंगरपुर अस्पताल लेकर पंहुचे, लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. इसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. यहां सोमवार को परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. बता दें कि मृतक की पत्नी और एक 2 साल की मासूम बेटी है.