डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में माथुगामड़ा पाल गांव में एक महिला की घर के छत से गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला छत पर कुत्तों को भगाने के लिए गई थी. इस दौरान वह खुद हादसे का शिकार हो गईं.
जानकारी के मुताबिक माथुगामड़ा पाल निवासी शारदा पत्नी मनोहर कटारा उम्र 29 वर्ष रात को खाना खाने के बाद घर में सोई हुई थी. इस दौरान रात को घर की छत पर कुत्तों के चढ़ने की आवाज आई तो वह उठकर उन्हें भगाने के लिए गई. उसी दौरान रात में अंधेरा होने के कारण बिना रेलिंग की छत से वह अचानक नीचे गिर गई.
पढ़ें: भरतपुर : अवैध शराब तस्कर पर शिकंजा, 300 लीटर स्प्रिट के साथ कार जब्त
हादसे में शारदा कटारा गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने शारदा को मृतक घोषित किया.
इसके बाद शव को डूंगरपुर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया, जहां शनिवार को काकरदरा से मृतका के पीहर पक्ष आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद तहरीर दर्ज कर पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.