डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के सेलोता गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं, महिला को करंट से बचाने गए पति और दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सागवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार सेलोता गांव निवासी अश्विन चौबीसा की पत्नी दिशा चौबीसा रविवार सुबह घर के आंगन में झाड़ू लगा रही थीं. इस दौरान आंगन में लगे बिजली के पोल से दिशा को करंट लग गया. वहीं, मदद के लिए दिशा चिल्लाई तो उसका पति अश्विनी चौबीस और उसके दो बच्चे उसे बचाने आए. इस दौरान पति और दोनों बच्चों को भी करंट लग गया. जिससे वो बुरी तरह से झुलस गए.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, अवैध संबंधों को छुपाने के लिए बनाया 'मर्डर प्लान'
घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर आए और बिजली लाइन को बंद करवाते हुए चारों को गंभीर हालत में सागवाड़ा अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद इलाज शुरू कर दिया, लेकिन दिशा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, उसके पति अश्विनी चौबीसा समेत उसके दो बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अन्य रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें. जयपुरः तेज रफ्तार लोक परिवहन की बस डंपर से भिड़ी, यात्रियों को आई हल्की चोटें
इधर, घटना की सूचना पर सागवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची. इसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कर रही है. गांव में इस घटना के बाद गमगीन माहौल है.