ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बारिश ने खोली सागवाड़ा नगर पालिका की पोल, इधर बेणेश्वर धाम बना टापू - बारिश का पानी घरों में घुसा

डूंगरपुर में बारिश के चलते सागवाड़ा इलाके में हुए जलभराव ने पालिका के दावों के पोल खोल कर रख दी है. पालिका के पुनर्वास कॉलेनी में लगभग 8 इंच तक पानी भरने लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिससे काफी सामान नुकसान हो गए है.

डूंगरपुर समाचार, dungarpur news
बारिश ने खोली सागवाड़ा नगर पालिका की पोल
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 4:49 PM IST

डूंगरपुर. जिले में पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है. इस बारिश ने सागवाड़ा नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी है. बारिश के पानी को लेकर कोई उचित समाधान नहीं होने के चलते कई जगह जलभराव हो गया है. इससे काफी लोगों को काफी समस्याओं का समाना करना पड़ रहा है.

बारिश ने खोली सागवाड़ा नगर पालिका की पोल

बता दें कि नगर पालिका की ओर से पुनर्वास कॉलोनी के A-ब्लॉक में किसी प्रकार की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से जलभराव हो गया है. इसके चलते कॉलोनी का मंजर बिल्कुल तालाब जैसा नजर आ रहा है. लगभग 8 इंच तक कॉलोनी में हुए जलभराव के चलते घरों में पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

पढ़ें- भरतपुर के कामां मे प्रशासन के दावों की खुली पोल, जगह-जगह जलजमाव से लोगों में आक्रोश

कॉलोनीवासियों का कहना है कि कई बार नगर पालिका को कॉलोनी में पानी निकासी की व्यवस्था करने को लेकर मांग की गई है, लेकिन पालिका की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए. इस कारण अब बारिश के मौसम में कॉलोनी में जलभराव हो जाता है. अब कॉलोनीवासियों ने पालिका से कॉलोनी में पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध करने की मांग की है.

बारिश के पानी से नदी-नालों में उफान

जिले में हो रही बारिश से नदी-नाले भी उफान पर है. यही कारण है कि आसपुर के साबला उपखंड क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से नदियों में पानी की भारी आवक होने से बेणेश्वर धाम टापू बना हुआ है. वहीं, कई तालाब लबालब होकर ओवरफ्लो हो चुके है तो कई मार्ग बारिश के पानी से अवरुद्ध हो चुके हैं.

बारिश के पानी से नदी-नालों में उफान

पढ़ें- जयपुरः चाकसू में बारिश के बाद पानी-पानी ढाणी, प्रशासन ने नहीं ली कोई सुध

बता दें कि भारी बारिश से साबला एवं पिंडावल गांव में पानी इस कदर भर गया है कि पानी कई घरों एवं दुकानों के तलघरों में घुस गया, जिसके चलते लोगों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है, वहीं, भारी बारिश से साबला-बांसवाड़ा स्टेट हाईवे पर पिंडावल में पुल के क्षतिग्रस्त होने से मार्ग बाधित हो गया है. इससे पुलिस ने आवागमन पर रोक लगा दी है.

इधर, बारिश के चलते साबला में साबला, बामेला एवं वडेला तालाबों के ओवरफ्लो होने से पानी सड़क एवं खेतो में भर रहा है. साथ ही साबला-निठाउआ व साबला-रीछा मार्ग पर पानी भर जाने से बाधित हो गया है. प्रशासन की ओर से भी बारिश के चलते जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों से जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने एवं बचने की नसीहत दी जा रही है.

डूंगरपुर. जिले में पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है. इस बारिश ने सागवाड़ा नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी है. बारिश के पानी को लेकर कोई उचित समाधान नहीं होने के चलते कई जगह जलभराव हो गया है. इससे काफी लोगों को काफी समस्याओं का समाना करना पड़ रहा है.

बारिश ने खोली सागवाड़ा नगर पालिका की पोल

बता दें कि नगर पालिका की ओर से पुनर्वास कॉलोनी के A-ब्लॉक में किसी प्रकार की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से जलभराव हो गया है. इसके चलते कॉलोनी का मंजर बिल्कुल तालाब जैसा नजर आ रहा है. लगभग 8 इंच तक कॉलोनी में हुए जलभराव के चलते घरों में पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

पढ़ें- भरतपुर के कामां मे प्रशासन के दावों की खुली पोल, जगह-जगह जलजमाव से लोगों में आक्रोश

कॉलोनीवासियों का कहना है कि कई बार नगर पालिका को कॉलोनी में पानी निकासी की व्यवस्था करने को लेकर मांग की गई है, लेकिन पालिका की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए. इस कारण अब बारिश के मौसम में कॉलोनी में जलभराव हो जाता है. अब कॉलोनीवासियों ने पालिका से कॉलोनी में पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध करने की मांग की है.

बारिश के पानी से नदी-नालों में उफान

जिले में हो रही बारिश से नदी-नाले भी उफान पर है. यही कारण है कि आसपुर के साबला उपखंड क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से नदियों में पानी की भारी आवक होने से बेणेश्वर धाम टापू बना हुआ है. वहीं, कई तालाब लबालब होकर ओवरफ्लो हो चुके है तो कई मार्ग बारिश के पानी से अवरुद्ध हो चुके हैं.

बारिश के पानी से नदी-नालों में उफान

पढ़ें- जयपुरः चाकसू में बारिश के बाद पानी-पानी ढाणी, प्रशासन ने नहीं ली कोई सुध

बता दें कि भारी बारिश से साबला एवं पिंडावल गांव में पानी इस कदर भर गया है कि पानी कई घरों एवं दुकानों के तलघरों में घुस गया, जिसके चलते लोगों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है, वहीं, भारी बारिश से साबला-बांसवाड़ा स्टेट हाईवे पर पिंडावल में पुल के क्षतिग्रस्त होने से मार्ग बाधित हो गया है. इससे पुलिस ने आवागमन पर रोक लगा दी है.

इधर, बारिश के चलते साबला में साबला, बामेला एवं वडेला तालाबों के ओवरफ्लो होने से पानी सड़क एवं खेतो में भर रहा है. साथ ही साबला-निठाउआ व साबला-रीछा मार्ग पर पानी भर जाने से बाधित हो गया है. प्रशासन की ओर से भी बारिश के चलते जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों से जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने एवं बचने की नसीहत दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.