डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धंबोला थाना पुलिस ने सीमलवाड़ा चौकी के सामने नाकाबंदी कर ट्रक के केबिन से विभिन्न ब्रांड की 95 कार्टून शराब जब्त की है .जिसकी बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक बिछीवाड़ा पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर शराब तस्कर डंपर को भगा ले जाने लगे. इस दौरान बिजली के कई पोल टूट गए तो चालक ने डंपर का डाला ऊंचा कर सड़क पर ही शराब बिखेर दी और फिर डंपर को खड़ा कर भाग गया. डंपर से करीब 15 लाख की शराब जब्त की गई है. पुलिस ने ट्रक चालक जीवा उर्फ जीवनलाल बरंडा मीणा निवासी बलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है.
पढे़ं- अलवर: मानव संसाधनों के अभाव में तस्करी रोकने में असफल गौ-रक्षक चौकियां
नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे डंपर ने सड़क पर बिखेर दी शराब
प्रोबेशनरी आरपीएस चक्रवर्ती सिंह को बिछीवाड़ा के रास्ते गुजरात शराब तस्करी की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने चुंडावाड़ा गांव से आगे मोदर घाटे पर नाकाबंदी कर दी. सामने से रतनपुर पुलिस की नाकेबंदी को देखकर डंपर चालक ने डंपर का डाला ऊंचा कर दिया जिससे डंपर में भरी शराब की पेटियां सड़क पर बिखेर गई. फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी डंपर चालक की तलाश कर रही है.