डूंगरपुर. दिवाली के दिन युवक की लात घूसों और पत्थरों से मारपीट कर हत्या के मामले में सदर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सगे भाई बताए जा रहे हैं. वहीं मामले में एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया है. हत्या की यह वारदात लड़की से छेड़छाड़ का विरोध और रंजिश को लेकर बताई जा रही है.
जिले के सदर थाना क्षेत्र के माथुगामड़ा गांव में 15 नवंबर दिवाली के दिन शाम के समय बहन से छेड़छाड़ के विरोध में दो भाइयों ने मिलकर टीनू उर्फ रोहित की लात-घूसों और पत्थर से मारपीट की थी. गंभीर रूप से घायल टीनू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत गई थी.
वारदात के बाद से ही पुलिस को हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश थी. CI चांदमल सिंगारिया ने बताया कि हत्या की वारदात में कई पहलुओं पर जांच की गई और एफएसएल से साक्ष्य जुटाए गए थे. इसके बाद मामले में आरोपी दोनों भाई माथुगामड़ा निवासी महेश और नरेश पुत्र नाथूलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. वारदात को लेकर दोनों आरोपियों ने कबूलनामा भी कर लिया है.
ये भी पढ़ें: CRPF का फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर टोल पर जमा रहे थे धौंस..पुलिस ने धर लिया
ये भी पढ़ें: पराठे का ठेला लगाने वाले पर कार्रवाई...छह लाख के नकली नोट बरामद
CI चांदमल के मुताबिक, वारदात में लिप्त एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया है. पुलिस ने बताया कि हत्या की यह वारदात मामूली कहासुनी को लेकर हुई थी. मृतक पर आरोपियों की बहन से छेड़छाड़ का आरोप है. इस दौरान दोनों तीनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. और फिर टीनू को बूरी तरह से पीटा गया जिसके बाद उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर पड़ताल कर रही है. सीआई चांदमल ने बताया कि दोनों ही आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.