डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के पुनावाडा में चोरो ने धार्मिक आस्था के केंद्र को निशाना बनाया. चोर मंदिर की दानपेटी चोरी कर ले गए. जिसमें से दानराशि चोरी कर पेटी को खेतों में फेंककर भाग गए.
जानकारी के मुताबिक चोरों ने बीती रात को धंबोला थाना क्षेत्र के पुनावाडा में दशा माता के मंदिर को निशाना बनाया. चोर मंदिर के मुख्य दरवाजे के ताला को तोड़कर अंदर से दानपेटी चोरी कर ली. इसके बाद दानपेटी से दानराशि निकाल ली और पेटी को खेतों के बीच फेंक दिया. सोमवार को अलसुबह श्रद्धालु मंदिर में दर्शनों के लिए पंहुचे तब मंदिर से दानपेटी चोरी हुई देख अचंभित रह गए. मंदिर में चोरी की घटना को सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. साथ ही धंबोला थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास तलाश की तो मंदिर से कुछ दूरी पर टूटी हुई दानपेटी मिल गई. चोरी गई दानराशि का अनुमान नहीं लगाया जा सका है.