डूंगरपुर. जिले में पिछले दिनों भारी बारिश के बाद अब कई मिट्टी से बने घर जमींदोज हो रहे है. जिले के दोवड़ा पंचायत समिति के रघुनाथपुरा गांव में गुरुवार को एक ऐसा ही घर परिजनों के आंखों के सामने पलभर में जमींदोज हो गया.
सामने आए वीडियो में जमींदोज हो रहा घर रमेश अहारी और महेंद्र डामोर का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बारिश की वजह से घर की दीवारों में दरार आ गई थी. जिसके बाद परिवार के सभी लोग मकान से बाहर निकल आए. साथ ही घर में बंधे मवेशी और जरूरी सामान भी बाहर निकाल लिया. परिजनों के बाहर आने के कुछ ही देर में उनका आशियाना भर-भराकर ढह गया.
यह भी पढ़ेंः भरतपुरः पारचून की दुकान से उड़ाए 25 देसी घी के डिब्बे और 40 किलो बादाम
आंखों के सामने केवल कुछ सेकंड में जमींदोज हुए घर को देख मौजूद परिजनों की बस आह..निकल उठी. घर के जमींदोज होते समय का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया. घर के ढहने के बाद अब दोनों परिवार बेघर हो गए हैं. वे दूसरों के यहां आश्रय लेने को मजबूर है. इस घटना के बाद गांव के सरपंच, पटवारी और सचिव मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पंचनामा बनाकर नुकसान का आंकलन किया गया है. इसी तरह जिले के भागेला फला में भी कई मकान धराशायी हो गए है.