ETV Bharat / state

परिजनों की आंखों के सामने चंद सेकंड में जमींदोज हो गया आशियाना...देखें वीडियो - Dungarpur News

जिले के दोवड़ा पंचायत समिति के रघुनाथपुरा गांव में गुरुवार को बारिश के बाद मिट्टी का बना मकान कुछ ही सेकंड में परिजनों की आंखों के सामने जमींदोज हो गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को घर की दीवार में दरार आ गई थी. जिसके बाद परिवार के सभी लोग बाहर निकल आए. जिसके कुछ ही देर बाद घर भर भराकर जमींदोज हो गया.

डूंगरपुर में मकान ढहा, House collapses in Dungarpur
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 10:37 PM IST

डूंगरपुर. जिले में पिछले दिनों भारी बारिश के बाद अब कई मिट्टी से बने घर जमींदोज हो रहे है. जिले के दोवड़ा पंचायत समिति के रघुनाथपुरा गांव में गुरुवार को एक ऐसा ही घर परिजनों के आंखों के सामने पलभर में जमींदोज हो गया.

चंद सेकेंड में आंखों के सामने जमींदोज हो गया घर

सामने आए वीडियो में जमींदोज हो रहा घर रमेश अहारी और महेंद्र डामोर का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बारिश की वजह से घर की दीवारों में दरार आ गई थी. जिसके बाद परिवार के सभी लोग मकान से बाहर निकल आए. साथ ही घर में बंधे मवेशी और जरूरी सामान भी बाहर निकाल लिया. परिजनों के बाहर आने के कुछ ही देर में उनका आशियाना भर-भराकर ढह गया.

यह भी पढ़ेंः भरतपुरः पारचून की दुकान से उड़ाए 25 देसी घी के डिब्बे और 40 किलो बादाम

आंखों के सामने केवल कुछ सेकंड में जमींदोज हुए घर को देख मौजूद परिजनों की बस आह..निकल उठी. घर के जमींदोज होते समय का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया. घर के ढहने के बाद अब दोनों परिवार बेघर हो गए हैं. वे दूसरों के यहां आश्रय लेने को मजबूर है. इस घटना के बाद गांव के सरपंच, पटवारी और सचिव मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पंचनामा बनाकर नुकसान का आंकलन किया गया है. इसी तरह जिले के भागेला फला में भी कई मकान धराशायी हो गए है.

डूंगरपुर. जिले में पिछले दिनों भारी बारिश के बाद अब कई मिट्टी से बने घर जमींदोज हो रहे है. जिले के दोवड़ा पंचायत समिति के रघुनाथपुरा गांव में गुरुवार को एक ऐसा ही घर परिजनों के आंखों के सामने पलभर में जमींदोज हो गया.

चंद सेकेंड में आंखों के सामने जमींदोज हो गया घर

सामने आए वीडियो में जमींदोज हो रहा घर रमेश अहारी और महेंद्र डामोर का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बारिश की वजह से घर की दीवारों में दरार आ गई थी. जिसके बाद परिवार के सभी लोग मकान से बाहर निकल आए. साथ ही घर में बंधे मवेशी और जरूरी सामान भी बाहर निकाल लिया. परिजनों के बाहर आने के कुछ ही देर में उनका आशियाना भर-भराकर ढह गया.

यह भी पढ़ेंः भरतपुरः पारचून की दुकान से उड़ाए 25 देसी घी के डिब्बे और 40 किलो बादाम

आंखों के सामने केवल कुछ सेकंड में जमींदोज हुए घर को देख मौजूद परिजनों की बस आह..निकल उठी. घर के जमींदोज होते समय का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया. घर के ढहने के बाद अब दोनों परिवार बेघर हो गए हैं. वे दूसरों के यहां आश्रय लेने को मजबूर है. इस घटना के बाद गांव के सरपंच, पटवारी और सचिव मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पंचनामा बनाकर नुकसान का आंकलन किया गया है. इसी तरह जिले के भागेला फला में भी कई मकान धराशायी हो गए है.

Intro:डूंगरपुर। जिले में पिछले दिनों भारी बारिश के बाद अब कई कच्चे मिट्टी से बने घर भर-भराकर धराशायी हो रहे है। मकान के गिरने का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक घर देखते ही देखते ढह गया, हालांकि परिवार वालो के पहले ही बाहर आ जाने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। Body:वीडियो में दिखाई दे रहा धराशायी होता घर डूंगरपुर जिले के दोवड़ा पंचायत समिति के रघुनाथपुरा गांव का है जहां बारिश के बाद से अब तक करीब आधा दर्जन मिट्टी से बने घर धराशायी हो गए है। वीडियो में दिख रहा घर रमेश अहारी और महेंद्र डामोर के दो अलग-अलग घर है। बारिश के कारण घरो की कच्ची दीवारों में दरार पड़ गई तो परिवार के लोग बाहर आ गए। घरो में बंधे मवेशियों के साथ ही जरूरी सामान भी बाहर निकाल दिया। इसके बाद घर भर-भरकर ढह गया, जिसका मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया।
घरों के ढहने से अब ये परिवार बेघर हो गए है और वे अपने परिवार के दूसरे सदस्यों के घर आश्रय लेकर रहने को मजबूर है। वहीं घटना के बाद गांव के सरपंच, पटवारी ओर सचिव पंहुचे और मौका पंचनामा बनाते हुए नुकसान का आंकलन किया गया है। इसी तरह जिले के उंडरडा, भागेला फला में भी कई मकान धराशायी हो गए है। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.