ETV Bharat / state

कांग्रेस बाड़ेबंदी कर होटल-होटल खेल रही और प्रदेश की जनता को लावारिस छोड़ दिया : कटारा - BJP MLAs enclosure

प्रदेश में चल रहे पॉलिटिकल ड्रामे के बीच भाजपा के पूर्व मंत्री और नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा जयपुर में कार्यभार संभालने के बाद सोमवार को डूंगरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विभिन्न गतिविधियों को लेकर चर्चा की. साथ ही मीडिया से रूबरू हुए.

Sushil Katara statement,  Rajasthan political crisis
गहलोत सरकार पर सुशील कटारा ने साधा निशाना
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 4:42 PM IST

डूंगरपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान पर मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जो कुछ भी चल रहा है वह कांग्रेस की अपनी अंदरूनी लड़ाई है, लेकिन वह भाजपा पर आरोप थोपने का काम कर रही है. जबकि इस पूरे घटनाक्रम से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है.

गहलोत सरकार पर सुशील कटारा ने साधा निशाना

कटारा ने कहा कि कांग्रेस के घर के लोग ही जब आपस में लड़ें तो इसमें पड़ोसी क्या कर सकता है. भाजपा की बाड़ेबंदी के सवाल पर सुशील कटारा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा में कोई बाड़ेबंदी नहीं है. राज्य में गहलोत सरकार एसओजी या किसी न किसी अन्य तरीके से धमकाने का प्रयास कर रही है. इस कारण भाजपा के 72 विधायकों में से कुछ विधायक घूमने गए हैं. कटारा ने कहा कि जो भी विधायक बाहर गए हैं वे भी सोमवार शाम तक वापस लौट आएंगे और मंगलवार को भाजपा विधायक दल की होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे.

पढ़ें- विधायक दल की बैठक में मिला बड़ा संकेत, पायलट कैंप के लिए अब कांग्रेस के दरवाजे बंद!

सुशील कटारा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में तो पिछले 3 महीने से बाड़ेबंदी चल रही है. पहले राज्यसभा चुनावों को लेकर बाड़ेबंदी और अब सरकार बचाने के लिए विधायक होटल-होटल खेल रहे हैं. पहले जयपुर के फेयरमाउंट होटल और अब जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में विधायक ऐशो आराम कर रहे हैं, जबकि प्रदेश की 8 करोड़ जनता कोरोना और अन्य परेशानियों से जूझ रही है. लेकिन सरकार को जनता की कोई फिक्र नहीं हैं. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, महामंत्री धनपाल जैन, नगर अध्यक्ष अनूप चौबीसा मौजूद रहे.

डूंगरपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान पर मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जो कुछ भी चल रहा है वह कांग्रेस की अपनी अंदरूनी लड़ाई है, लेकिन वह भाजपा पर आरोप थोपने का काम कर रही है. जबकि इस पूरे घटनाक्रम से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है.

गहलोत सरकार पर सुशील कटारा ने साधा निशाना

कटारा ने कहा कि कांग्रेस के घर के लोग ही जब आपस में लड़ें तो इसमें पड़ोसी क्या कर सकता है. भाजपा की बाड़ेबंदी के सवाल पर सुशील कटारा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा में कोई बाड़ेबंदी नहीं है. राज्य में गहलोत सरकार एसओजी या किसी न किसी अन्य तरीके से धमकाने का प्रयास कर रही है. इस कारण भाजपा के 72 विधायकों में से कुछ विधायक घूमने गए हैं. कटारा ने कहा कि जो भी विधायक बाहर गए हैं वे भी सोमवार शाम तक वापस लौट आएंगे और मंगलवार को भाजपा विधायक दल की होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे.

पढ़ें- विधायक दल की बैठक में मिला बड़ा संकेत, पायलट कैंप के लिए अब कांग्रेस के दरवाजे बंद!

सुशील कटारा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में तो पिछले 3 महीने से बाड़ेबंदी चल रही है. पहले राज्यसभा चुनावों को लेकर बाड़ेबंदी और अब सरकार बचाने के लिए विधायक होटल-होटल खेल रहे हैं. पहले जयपुर के फेयरमाउंट होटल और अब जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में विधायक ऐशो आराम कर रहे हैं, जबकि प्रदेश की 8 करोड़ जनता कोरोना और अन्य परेशानियों से जूझ रही है. लेकिन सरकार को जनता की कोई फिक्र नहीं हैं. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, महामंत्री धनपाल जैन, नगर अध्यक्ष अनूप चौबीसा मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.