डूंगरपुर. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी शुक्रवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने दो कार्यक्रमो में हिस्सा लिया और अल्पसंख्यकों के लिए सरकार की योजनाएं बताते हुए पात्र व्यक्तियों तक उनका फायदा पंहुचाने की बात रखी. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक ली. वहीं जैन समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.
सिंघी ने जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही शैक्षिक सशक्तिकरण और आर्थिक सशक्तिकरण की योजनाओं की समीक्षा करते हुए डूंगरपुर में उन योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली.
ढ़े- भीलवाड़ा में नगर विकास न्यास और नगर परिषद के खिलाफ भाजपा का प्रर्दशन
इस मौके पर सिंघी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से अल्पसंख्यक समाज को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए योजनाएं तो कई चलाई जा रही है लेकिन जागरूकता के अभाव में उन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाता है. ऐसे में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी ने अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन को समय-समय पर अल्पसंख्यक बहुलता वाले क्षेत्रों में जागरूकता शिविर लगाते हुए अल्पसंख्यक समाज के लोगों को उन योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई की और अल्पसंख्यक समाज के लोगों की समस्या सुनते हुए अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए.