आसपुर (डूंगरपुर). आसपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोल के विद्यार्थियों ने बुधवार को आदर्श पुलिस थाना का अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर भ्रमण कर पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को समझा. इससे बच्चों ने बड़े होकर देश सेवा करने की प्रेरणा ली.
बता दें कि थाने में संजय आर्य और रोहित सिंह ने विद्यार्थियों को सुविधा डेस्क, मालखाना, महिला और पुरुष बंदी गृह, कंप्यूटर रूम, थाना प्रभारी कक्षा, प्रहरी कक्ष, विभिन्न प्रकार के हथियार, वायरलेस सिस्टम, प्रथम सूचना रिपोर्ट और एफआईआर लिखने सहित अन्य प्रक्रियाओं की जानकारी दी है.
पढ़ेंः डूंगरपुर में बाइक सवार दंपत्ति से लूट का प्रयास, ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
इस दौरान पुलिस उप निरीक्षक हरिनारायण शर्मा ने विद्यार्थियों को पुलिस के कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी. एएसआई रमेश पाटीदार ने बच्चों के सवालों के जवाब देकर जिज्ञासाओं को शांत किया. छात्रा हर्षिता पुजारी और अंजली मेहता को सांकेतिक थाना अधिकारी बनाकर महिला कांस्टेबल वर्षा पाटीदार ने कार्यप्रणाली की जानकारी दी.
इस मौके पर गोल विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरभद्र सिंह सिसोदिया, व्याख्याता हिम्मत मेन्शन ,जैनेंद्र तारावत, पंकज मीणा, हरेंद्र सिंह अहाडा, मनीषा राठौड़, सुलोचना महेश्वरी सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा. साथ ही प्रवीण कुमार पंड्या ने आभार व्यक्त किया.