डूंगरपुर. जिले में समाज सेवा के कार्य में जुटा एमएमबी ग्रुप ने दिवाली के त्यौहार पर शहर के 31 गरीब परिवारों को खुशियां बांटी है. इन परिवारों को एक-एक महीने का राशन वितरण किया गया, ताकि ये लोग भी अपने घरों में खुशियों के साथ दिवाली का त्यौहार मना सके.
कौमी एकता के प्रतीक हजरत मस्तान बाबा की याद में एमएमबी ग्रुप की ओर से सभी धर्म के 31 गरीब परिवारों को एक महीने का निशुल्क राशन के साथ मिट्टी के दीपक और मास्क का वितरण किया गया है.
डूंगरपुर मुख्यालय पर आयोजित समारोह में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, पूर्व राज्यमंत्री असरार अहमद और ग्रुप के सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने राशन का वितरण किया. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि दीन दुखियों की सेवा करना और उनका दर्द बांटना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है.
पढ़ें: हर 15 दिन में अब जिलों में ही होगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
कलेक्टर ने कहा कि गरीब भूखा न सोए और त्योहार पर उसके घर में भी दिए जले. कलेक्टर ने ग्रुप के सदर नूर मोहम्मद के समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की, साथ ही अन्य संस्थाओं को भी इस प्रकार के कार्य कर गरीबों की मदद करने का आव्हान किया. वहीं एमएमबी ग्रुप विभिन्न मौकों पर अब तक 11 हजार से अधिक परिवारों को राशन बांट चुका है.