डूंगरपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से देश और प्रदेश में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू हो गया तो मानों सबकुछ ठहर गया. सार्वजनिक परिवहन सेवा, निजी ट्रैवल्स, जीप और ऑटो भी बंद हो गए. अनलॉक लागू होने के बाद सरकार ने रोडवेज़ बस सेवा शुरू की, लेकिन तीन माह बाद भी अब तक सार्वजिनक परिवहन सेवा पटरी पर नहीं आई है. रोडवेज बसों का संचालन अब तक सभी रूट पर शुरू नहीं हो सका है. डूंगरपुर रोडवेज में करीब 85 बसें हैं, लेकिन अब तक 54 बसों का संचालन ही हो रहा है.
वहीं निजी ट्रैवल्स, प्राइवेट वाहनों और ऑटो को भी शर्तों के आधार पर संचालन की छूट दी गई है, लेकिन बावजूद इसके लोगों की राह आसान नहीं हुई. लोगों को रोजाना मजदूरी, नौकरी या किसी न किसी काम के लिए आना-जाना पड़ता है. ऐसे में सार्वजनिक परिवहन सेवा उपलब्ध नहीं होने से वे निजी वाहनों में सफर करने को मजबूर हैं. जिसका फायदा निजी वाहन संचालक धड़ल्ले से उठा रहे हैं.
डबल किराया वसूली, लोगों की जेब पर भारी
लोग सुबह होते ही अपने कामकाज के लिए निकलते हैं, तो अपने कार्यस्थल तक जाने के लिए ऑटो, जीप या अन्य वाहन का सहारा लेते हैं. ऐसे में जहां पहले 10 रुपए का किराया लगता था, अब उसी जगह के लिए ऑटो या जीप चालक 15 से 20 रुपए तक वसूल रहे हैं.
पढ़ें: Special: फसलों पर 'हरी लट' का वार, किसानों की मेहनत बेकार
ईटीवी भारत ने शहर के तहसील चौराहा के पास ऑटो में बैठे लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि यह ऑटो नलवा की ओर जा रहा है. नलवा जाने के लिए पहले 15 रुपए किराया लगता था, लेकिन अब यहीं ऑटो वाला 30 रुपए किराया ले रहा है. यानी अब छोटे सफर के लिए भी ऑटो या जीप वाले को उनके मुंह मांगा किराया देना पड़ रहा है. जो एक आम व्यक्ति के जेब पर दुगुनी मार है. एक व्यक्ति जो अपने कार्यस्थल पर 20 रुपये में आना-जाना कर लेता था, उसे वहीं 40 रुपए देने पड़ रहे हैं. ऐसे में हर व्यक्ति डबल किराया चुकता कर रहा है. लेकिन विरोध करे भी तो कोई सुनने वाला नहीं है.
वहीं एक ऑटो चालक सुभाष ने किराया बढ़ाने की वजह डीजल के दामों में आई बढ़ोतरी को बताया. डूंगरपूर से छैला खेरवाड़ा, सती रामपुर, दडोडिया, नलवा, थाणा, बलवाड़ा, बोरी, मोंडवा खापरड़ा, बिलड़ी रूट पर चलने वाले ऑटो वाले भी बढ़ा हुआ किराया ही वसूल कर रहे हैं.
अहमदाबाद का किराया 150, निजी ट्रैवल्स वसूल रहे 300 रुपए
डूंगरपुर के अधिकतर लोग गुजरात राज्य में काम करते हैं. साथ ही व्यापारी वर्ग भी गुजरात से अपने व्यापारिक सिलसिले में आना-जाना करते हैं. डूंगरपुर से अहमदाबाद तक का रोडवेज बस का किराया 150 रुपए है. वहीं लॉकडाउन से पहले निजी ट्रैवल्स भी इतना ही किराया लेते थे, लेकिन अब अनलॉक के बाद 300 से 500 रुपए तक का किराया वसूल किया जा रहा है. रोडवेज बसों का संचालन कम होने के कारण निजी ट्रैवल्स संचालक इसका फायदा उठा रहे हैं और लोगों से मोटी किराया राशि वसूली जा रही है.
ज्यादा किराया वसूली पर कोई अंकुश नहीं
अनलॉक के बाद निजी ट्रैवल्स हो, जीप या ऑटो वाला, हर कोई ज्यादा किराया वसूल रहा है और जनता खुलेआम लूटती जा रही है. लेकिन इन पर कोई अंकुश लगाने वाला भी नहीं है. ज्यादा किराया वसूली पर परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन की ओर से भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
पढ़ें: Special : किशोरियों और गर्भवतियों को नहीं मिला राशन, कैसे मिलेगा पोषण
ईटीवी भारत ने इसे लेकर डूंगरपूर के ट्रैफिक इंचार्ज विनोद कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि सभी वाहन संचालकों को कोविड गाइडलाइन के पालन के निर्देश दे दिए हैं. ज्यादा किराया वसूली के सवाल पर कहा कि अब तक उनके पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन कोई शिकायत आती है तो अधिकारियों के ध्यान में लाकर उनके निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी.