डूंगरपुर. रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में शनिवार को राजस्थान महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. महिलाओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर चूल्हा जलाया और मोदी विरोधी नारे लगाए.
महिला कांग्रेस की अंशुमाला पंचाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलेक्ट्र के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया. अंशुमाला पंचाल ने कहा कि दिल्ली चुनावों में मिली हार के बाद केंद्र सरकार ने रसोई गैस के दामों में 150 रुपये की बढोतरी की है, इससे रसोई का बजट बिगड़ गया है.
पढ़ें: जब कलेक्टर साहब पहुंचे अस्पताल में...दो महिलाओं को एक ही बेड पर लेटाकर इलाज किया जा रहा था
महिला कांग्रेस ने भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद से ही देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है और केंद्र की जनविरोधी नीतियों से आमजन परेशान है. महिलाओं ने रसोई गैस के बढ़ाये हुए दामों को वापस लेने की मांग की.