डूंगरपुर. राजसमंद के केलवा में चुनावी सभा के दौरान मेवाड़ की शान माने जाने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पर अशोभनीय टिप्पणी करने और अनुचित शब्दों का प्रयोग करने को लेकर प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ डूंगरपुर जिले के राजपूत समाज में आक्रोश का माहौल है. क्षत्रिय महासभा और करणी सेना ने भाजपा कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बयानों के विरोध में वागड़ क्षत्रिय महासभा और करणी सेना की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया.
घटना के विरोध में वागड़ क्षत्रिय महासभा डूंगरपुर और करणी सेना कार्यकर्ता शहर के प्रताप सर्कल पर एकत्रित हुए और गुलाबचंद कटारिया खिलाफ नारे लगाए. यहां से कार्यकर्ताओं ने प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया.
यह भी पढ़ें- परिजनों के इनकार से नाराज प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
करणी सेना के जिला संरक्षक नागेंद्रसिंह का कहना है कि बढ़ती उम्र के साथ गुलाबचंद कटारिया की मानसिक स्थिति भी बिगड़ रही है. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का अपमान करके कटारिया ने अपना मानसिक दिवालियापन दर्शा दिया है. करणी सेना और वागड़ क्षत्रिय महासभा ने मांग रखी है कि गुलाबचंद कटारिया राजपूत समाज के समक्ष नाक रगड़ कर माफी मांगे अन्यथा कटारिया को डूंगरपुर जिले में प्रवेश करने से रोका जाएगा. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप राजपूत समाज ही नहीं बल्कि देश की आन, बान और शान है, जिन्हें पूरा देश सम्मान से पूजता है.