डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थानान्तर्गत शहर के हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 6 में चोरों ने एक सुने मकान को निशाना बनाया. चोर घर का ताला तोड़कर अलमारी से कीमती जेवरात व नगदी चुरा ले गए. दो घंटे बाद ही जब परिवार के लोग लौटे तो चोरी की भनक लगी. मामले में अब पुलिस पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 6 निवासी जयेश फलेजा सुबह करीब 10.30 बजे किसी काम से बाजार निकले थे. उनकी पत्नी अपने ऑफिस गई थीं. जयेश फलेजा जब दोपहर करीब 2 बजे अपने घर वापस लौटे तो देखा कि बाहर का ताला टूटा हुआ था. वहीं घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था. घर मे रखी एक अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था और लॉकर में रखे कीमती जेवरात और कैश चोरी हो गया था.
पढ़ें: जयपुरः नकली नोट चलाने वाले गिरोह की दस्तक, 2700 रुपए के नकली नोट के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई. पीड़ित ने मामले की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी. पीड़ित ने बताया कि अलमारी से हजारों रुपये व जेवर चोरी हुए हैं. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस हाउसिंग बोर्डर सेक्टर 6 में घरों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.