डूंगरपुर. पंचायती राज चुनाव 2020 को लेकर सोमवार को पहले चरण के तहत डूंगरपुर जिले की चार पंचायत समितियों में मतदान शुरू हो चुका है. सुबह साढ़े 7 बजे ठंड के बावजूद लोग मतदान के लिए निकले और मतदान केंद्रों तक पंहुचे. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लाइनें लग गई और मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है.
बता दें कि, डूंगरपुर जिले में पहले चरण के तहत 4 पंचायत समितियों में मतदान हो रहा है. डुंगरपुर, दोवड़ा, आसपुर और साबला पंचायत समितियों की कुल 74 सीटों पर पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. जहां पर कुल 241 पंचायत समिति के सदस्य मैदान में है. वहीं इन 4 पंचायत समितियों में जिला परिषद की 13 सीटें हैं.
इस बार भाजपा, कांग्रेस के अलावा बीटीपी भी चुनावी मैदान में है. जिस कारण त्रिकोणीय मुकाबला है. पहले चरण के मतदान को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से मतदान को लेकर 480 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां मतदान साढ़े 7 बजे से शुरू हो चुका है. सुबह में ठंड के बावजूद मतदाता मतदान केंद्रों तक पंहुचे ओर उनकी लाइन लगना शुरू हो चुका है.
ये पढ़ें: जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव, पहले फेज के लिए इन 21 जिलों में वोटिंग शुरू
ईटीवी भारत की टीम सुबह साढ़े 7 बजते ही डूंगरपुर पंचायत समिति के बिलड़ी मतदान केंद्र पर पंहुची, जहां सुबह होते हो मतदाताओं की लाइन लग गई थी. महिला और पुरुष मतदाताओं की अलग-अलग लाइने लगी थी. यहां मतदान को लेकर कुल 5 बूथ बनाये गए हैं. जहां मतदान चल रहा है. कोविड महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग और सिनेटाइजेशन का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. मतदाताओं के लिए मास्क अनिवार्य है.