डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह दो बाइक की भिड़ंत में घायल पुलिसकर्मी की मौत (Policeman death in bike accident in Dungarpur) हो गयी है. घायल पुलिसकर्मी सुबह अपने झोथरी थाने से डूंगरपुर कोर्ट के लिए निकला था और बोरी मोड़ पर दुर्घटना हुई थी.
घुघरा निवासी 33 वर्षीय पुलिसकर्मी जयंती लाल डामोर दोपहर को रामसागड़ा थाने से डूंगरपुर कोर्ट के लिए बाइक से निकला था. रास्ते मे बोरी मोड़ के पास सामने से आ रही बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दोनों बाइक पर सवार कुल तीन लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिसकर्मी की तबियत ज्यादा खराब होने से उसे उदयपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया. शाम को इलाज के दौरान जयंती लाल ने दम तोड़ दिया. शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह डूंगरपुर मोर्चरी में होने के बाद पुलिस सम्मान से अंतिम विदाई दी जाएगी.
पढ़ें: Road Accident in Barmer : बोलेरो और स्विफ्ट गाड़ी में भीषण भिड़ंत, एक की मौत 3 घायल
इधर मृतक के गाव में भी मातम पसरा है. मृतक जयंती लाल साल 2013 में पुलिस कांस्टेबल के रूप में भर्ती हुआ था और पिछले साल शुरू हुए झोथरी थाने में नियुक्त था. कोर्ट मुंशी होने के चलते रोजाना कोर्ट आता-जाता था. मृतक के दो बच्चे हैं और पत्नी गर्भवती है. मृतक के पिता की दो साल और भाई की डेढ़ साल पहले ही मौत हुई थी.