डूंगरपुर. जिले में पुलिस की स्पेशल टीम ने दामडी गांव में एक रिहायशी मकान पर दबिश देकर अवैध रूप से भंडारित की गई 37 कार्टन अवैध शराब जब्त की है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. कार्रवाई के बाद दोवड़ा थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जिला स्पेशल पुलिस टीम को सूचना मिली कि दामडी में एक घर में अवैध रूप से शराब रखी हुई है. इस पर डीएसटी के धर्मवीर सिंह, नवीन की टीम ने दबिश दी तो रिहायशी मकान के एक कमरे में अवैध शराब और बियर भरी हुई थी, जिसकी गिनती की तो 37 कार्टून शराब बरामद की है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी शराब भंडारण को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, जिस पर डीएसटी ने मौके से आरोपी धनेश्वर कलाल को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद डीएसटी ने जब्तशुदा शराब और आरोपी को दोवड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. मामले में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.