ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कलेक्टर की चौपाल में लोगों ने बताई समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश - पंचायत समिति में चौपाल

राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण को लेकर पंचायत समिति साबला के ग्राम पंचायत बोसी में चौपाल आयोजित की गई. इसमें ग्रामीणों ने उनके क्षेत्र की कई समस्याएं बताई, जिसे कलेक्टर ने मौजूद अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए.

Dungarpur news, chaupal of collector
कलेक्टर की चौपाल में लोगों ने बताई समस्याएं
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 9:39 PM IST

डूंगरपुर. राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण को लेकर पंचायत समिति साबला के ग्राम पंचायत बोसी में चौपाल आयोजित की गई. इसमें ग्रामीणों ने उनके क्षेत्र की कई समस्याएं बताई, जिसे कलेक्टर ने मौजूद अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए. चौपाल में जिला कलेक्टर ओला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आधार कार्ड की सीडिंग करवाना अनिवार्य है. बिना सीडिंग के राशन सामग्री नहीं मिल पाएगी. उन्होंने रसद विभाग से सीडिंग करवाने संबंधी जानकारी ली. संबंधित अधिकारी को 100 प्रतिशत सीडिंग करवाने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ओला ने आंगनबाड़ी सीडीपीओ प्रेमलता जैन एवं पर्यवेक्षक तारा जैन से मात्र वंदन योजना के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि 105 के आवेदन भरे हुए हैं और पात्र को लाभ दिया गया है. इस पर जिला कलेक्टर ने मौके पर पात्र महिलाओं से राशि मिलने के बारे में पूछा. कलेक्टर ओला ने चिकित्सा अधिकारी से जननी सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी ली. इस पर चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 163 पात्र के आवेदन आए थे, इनमें 161 को लाभान्वित किया गया है. उन्होंने दो पात्र के दस्तावेज अधूरे होना बताया. जिला कलेक्टर ओला ने शिक्षा विभाग के सीबीईओ सुखदेव मीणा से छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि कक्षा 6 से 8 में 80 छात्र है, जिनमें से 70 और कक्षा 9 से 10वीं में 70 बच्चों के बारे में प्रधानाध्यापक ने छात्रवृत्ति देने के बारे में जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें- जेल में तैनात कर्मचारियों की कोरोना से मौत होने पर मिलेगी 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि

चौपाल में ग्रामीणों ने स्कूल मैदान समतलीकरण और स्कूल में कक्षा कक्ष निर्माण के बारे में परिवेदना आई. इस पर कलेक्टर ओला ने कहा कि कमरों के प्रस्ताव बनाकर समग्र शिक्षा अभियान में देने के निर्देश दिए. इस पर मैदान समतलीकरण का कार्य मनरेगा में कार्य स्वीकृत होने की जानकारी दी गई. साथ ही स्कूल में विषय अध्यापक की कमी को लेकर समीपस्थ स्कूल, जहां नामांकन कम है, वहां से समायोजन करने के सीबीईओ को निर्देश दिए.

चौपाल में ग्रामीणों ने वन क्षेत्र की भूमि पर लंबे समय से काबिज होने के बावजूद उन्हें जमीन का आवंटन नहीं होने को परिवेदना बताई. इस पर विभागीय अधिकारियों ने साक्ष्य के अभाव में प्रस्ताव खारिज करना बताया. चौपाल में ग्रामीणों ने गांव में शराब की दुकान हटवाने की मांग रखी, जिस पर कलेक्ट ने सभी ग्रामवासियों से सामूहिक निर्णय लेकर उपखंड अधिकारी को प्रार्थना पत्र देने के निर्देश दिए. साथ ही ग्रामीणों ने सड़क और एनीकट के लिए भी परिवेदना प्रस्तुत की. इस पर कलेक्टर ने विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए.

डूंगरपुर. राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण को लेकर पंचायत समिति साबला के ग्राम पंचायत बोसी में चौपाल आयोजित की गई. इसमें ग्रामीणों ने उनके क्षेत्र की कई समस्याएं बताई, जिसे कलेक्टर ने मौजूद अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए. चौपाल में जिला कलेक्टर ओला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आधार कार्ड की सीडिंग करवाना अनिवार्य है. बिना सीडिंग के राशन सामग्री नहीं मिल पाएगी. उन्होंने रसद विभाग से सीडिंग करवाने संबंधी जानकारी ली. संबंधित अधिकारी को 100 प्रतिशत सीडिंग करवाने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ओला ने आंगनबाड़ी सीडीपीओ प्रेमलता जैन एवं पर्यवेक्षक तारा जैन से मात्र वंदन योजना के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि 105 के आवेदन भरे हुए हैं और पात्र को लाभ दिया गया है. इस पर जिला कलेक्टर ने मौके पर पात्र महिलाओं से राशि मिलने के बारे में पूछा. कलेक्टर ओला ने चिकित्सा अधिकारी से जननी सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी ली. इस पर चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 163 पात्र के आवेदन आए थे, इनमें 161 को लाभान्वित किया गया है. उन्होंने दो पात्र के दस्तावेज अधूरे होना बताया. जिला कलेक्टर ओला ने शिक्षा विभाग के सीबीईओ सुखदेव मीणा से छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि कक्षा 6 से 8 में 80 छात्र है, जिनमें से 70 और कक्षा 9 से 10वीं में 70 बच्चों के बारे में प्रधानाध्यापक ने छात्रवृत्ति देने के बारे में जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें- जेल में तैनात कर्मचारियों की कोरोना से मौत होने पर मिलेगी 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि

चौपाल में ग्रामीणों ने स्कूल मैदान समतलीकरण और स्कूल में कक्षा कक्ष निर्माण के बारे में परिवेदना आई. इस पर कलेक्टर ओला ने कहा कि कमरों के प्रस्ताव बनाकर समग्र शिक्षा अभियान में देने के निर्देश दिए. इस पर मैदान समतलीकरण का कार्य मनरेगा में कार्य स्वीकृत होने की जानकारी दी गई. साथ ही स्कूल में विषय अध्यापक की कमी को लेकर समीपस्थ स्कूल, जहां नामांकन कम है, वहां से समायोजन करने के सीबीईओ को निर्देश दिए.

चौपाल में ग्रामीणों ने वन क्षेत्र की भूमि पर लंबे समय से काबिज होने के बावजूद उन्हें जमीन का आवंटन नहीं होने को परिवेदना बताई. इस पर विभागीय अधिकारियों ने साक्ष्य के अभाव में प्रस्ताव खारिज करना बताया. चौपाल में ग्रामीणों ने गांव में शराब की दुकान हटवाने की मांग रखी, जिस पर कलेक्ट ने सभी ग्रामवासियों से सामूहिक निर्णय लेकर उपखंड अधिकारी को प्रार्थना पत्र देने के निर्देश दिए. साथ ही ग्रामीणों ने सड़क और एनीकट के लिए भी परिवेदना प्रस्तुत की. इस पर कलेक्टर ने विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.