ETV Bharat / state

डूंगरपुर: अनंत चतुर्दशी पर बिना शोभायात्रा के गणपति विसर्जित, कोरोना गाइडलाइन की हुई पालना - corona guideline

डूंगरपुर में अनंत चतुर्दशी पर मंगलवार सुबह से ही गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरू हो गया है. गणेश भक्त पूजा-अर्चना और अनुष्ठानों के बाद गेसागर झील में बप्पा का विसर्जन कर रहे हैं. इस साल कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए शोभायात्रा भी नहीं निकाली गई.

डूंगरपुर में गणपति विसर्जन, Ganapati immersion in Dungarpur
लोगों ने अनंत चतुर्दशी पर किया बप्पा का विसर्जन
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 2:44 PM IST

डूंगरपुर. जिले में गणेश चतुर्थी से शुरू हुए 10 दिवसीय गणेशोत्सव का मंगलवार को अनंत चतुर्थी पर समापन हो गया. कोरोना के चलते जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार बिना शोभायात्रा ओर भीड़भाड़ के ही श्रद्धालुओं ने एक-एक कर गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया.

लोगों ने अनंत चतुर्दशी पर किया बप्पा का विसर्जन

अनंत चतुर्दशी को लेकर मंगलवार सुबह से ही गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरू हो गया. इस साल सार्वजनिक स्थानों पर गणेश मंडलों की ओर से गणेश स्थापना नही की गई. लिहाजा शहर औैर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने अपने घरों में ही गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की थी. पूरे नौ दिनों तक भक्ति भाव के साथ किए गए पूजा-अर्चना और अनुष्ठानों के बाद मंगलवार को हवन पूजन किया गया और भक्तों ने घरों में विराजित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया.

पढ़ेंः जोधपुर: अनंत चतुर्दशी पर नहीं होगा गणपति विसर्जन, पुलिस ने किया रूट मार्च

डूंगरपुर शहर में भी गणेश भक्तों की ओर से घरों में विराजित गणेश प्रतिमाओं का शहर की हृदयस्थली गेसागर झील में भगवान गणेश के जयकारों के साथ विसर्जन किया जा रहा है. इस दौरान दिनभर "गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ" के जयकारे गूंजते रहे.

कोरोना के चलते शोभायात्रा के रूप में गणेश प्रतिमाओं को लाने की अनुमति नहीं दी गई है. जिसके चलते परिवार के कुछ लोगों की ओर से ही झील पर पहुंचकर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. वहीं, प्रशासन की ओर से लगातार इस पर निगरानी रखी जा रही है.

डूंगरपुर. जिले में गणेश चतुर्थी से शुरू हुए 10 दिवसीय गणेशोत्सव का मंगलवार को अनंत चतुर्थी पर समापन हो गया. कोरोना के चलते जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार बिना शोभायात्रा ओर भीड़भाड़ के ही श्रद्धालुओं ने एक-एक कर गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया.

लोगों ने अनंत चतुर्दशी पर किया बप्पा का विसर्जन

अनंत चतुर्दशी को लेकर मंगलवार सुबह से ही गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरू हो गया. इस साल सार्वजनिक स्थानों पर गणेश मंडलों की ओर से गणेश स्थापना नही की गई. लिहाजा शहर औैर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने अपने घरों में ही गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की थी. पूरे नौ दिनों तक भक्ति भाव के साथ किए गए पूजा-अर्चना और अनुष्ठानों के बाद मंगलवार को हवन पूजन किया गया और भक्तों ने घरों में विराजित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया.

पढ़ेंः जोधपुर: अनंत चतुर्दशी पर नहीं होगा गणपति विसर्जन, पुलिस ने किया रूट मार्च

डूंगरपुर शहर में भी गणेश भक्तों की ओर से घरों में विराजित गणेश प्रतिमाओं का शहर की हृदयस्थली गेसागर झील में भगवान गणेश के जयकारों के साथ विसर्जन किया जा रहा है. इस दौरान दिनभर "गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ" के जयकारे गूंजते रहे.

कोरोना के चलते शोभायात्रा के रूप में गणेश प्रतिमाओं को लाने की अनुमति नहीं दी गई है. जिसके चलते परिवार के कुछ लोगों की ओर से ही झील पर पहुंचकर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. वहीं, प्रशासन की ओर से लगातार इस पर निगरानी रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.