ETV Bharat / state

गलियाकोट दरगाह जियारत करने गया था परिवार, लौटते वक्त ट्रक से भिड़ी कार...एक की मौत, दो घायल - Sagwara Hospital

डूंगरपुर में गलियाकोट दरगाह में जियारत कर लौटते वक्त कार और एक ट्रक में भिड़ंत हो गई. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए.

डूंगरपुर हादसा, डूंगरपुर में ट्रक -कार भिड़ंत , डूंगरपुर में एक मौत , Dungarpur accident,  Truck, car collision in Dungarpur , One death in Dungarpur
डूंगरपुर में हादसे में एक की मौत
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 8:43 PM IST

डूंगरपुर. गलियाकोट दरगाह में जियारत कर लौट रहे सूरत के एक परिवार की कार दरियाटी के पास ट्रक से भिड़ं गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

कुंआ थानाधिकारी प्रवीणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गुजरात के सूरत निवासी हुसैन भाई बोहरा, सैफुद्दीन बोहरा व मुर्तजा बोहरा शुक्रवार को गलियाकोट के विश्व प्रसिद्ध पीर फखरूद्दीन की दरगाह पर जियारत करने आए थे. दरगाह में जियारत के बाद देर शाम को वे कार से वापस सूरत लौट रहे थे कि काबेरी छोटी मोड़ पर पीठ की तरफ से आ रहे एक ट्रक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई.

पढ़ें: सामाजिक कार्यक्रम से लौट रहे लोगों से भरी पिकअप पलटी...30 घायल

हादसे में कार सवार हुसैन भाई बोहरा, सैफुद्दीन बोहरा व मुर्तजा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद हुसैन को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल सैफ़ुद्दीन व मुर्तजा का इलाज चल रहा है. हादसे को लेकर मृतक व घायलों के परिजनों को भी सूरत सूचना दी गई है. कल शनिवार को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी.

डूंगरपुर. गलियाकोट दरगाह में जियारत कर लौट रहे सूरत के एक परिवार की कार दरियाटी के पास ट्रक से भिड़ं गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

कुंआ थानाधिकारी प्रवीणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गुजरात के सूरत निवासी हुसैन भाई बोहरा, सैफुद्दीन बोहरा व मुर्तजा बोहरा शुक्रवार को गलियाकोट के विश्व प्रसिद्ध पीर फखरूद्दीन की दरगाह पर जियारत करने आए थे. दरगाह में जियारत के बाद देर शाम को वे कार से वापस सूरत लौट रहे थे कि काबेरी छोटी मोड़ पर पीठ की तरफ से आ रहे एक ट्रक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई.

पढ़ें: सामाजिक कार्यक्रम से लौट रहे लोगों से भरी पिकअप पलटी...30 घायल

हादसे में कार सवार हुसैन भाई बोहरा, सैफुद्दीन बोहरा व मुर्तजा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद हुसैन को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल सैफ़ुद्दीन व मुर्तजा का इलाज चल रहा है. हादसे को लेकर मृतक व घायलों के परिजनों को भी सूरत सूचना दी गई है. कल शनिवार को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.