डूंगरपुर. जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से शुक्रवार शाम को 480 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई, इसमें 2 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ये दोनों कोरोना पॉजिटिव मां-बेटे हैं. दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही एक बार फिर चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है.
मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि नए मिले दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज चुंडियावाड़ा गांव के रहने वाले मां-बेटे हैं. दोनों मरीजों को आसपुर के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.
पढ़ें: कोटा में 26 और कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, 2 नए मरीज आए सामने
वहीं, आसपुर से ब्लॉक सीएमएचओ और चिकित्सा विभाग की टीम के अन्य सदस्य गांव में पहुंचे. दोनों मां-बेटे के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनकी स्क्रीनिंग और सैंपलिंग करवाई जा रही है. इन 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 384 तक पहुंच गया है.
पढ़ें: बीकानेर में खुल गए बाजार, लेकिन नहीं लौटी खरीदारों की रौनक
बता दें कि जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा धीरे-धीरे लगातार बढ़ रहा है. हर दिन एक या दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. दूसरी ओर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की नेगेटिव रिपोर्ट भी सामने आ रही है. जिले में अब तक करीब 360 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव हो चुकी है. इनमें से करीब 280 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद छुट्टी हो चुकी है.
राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 12068 पर पहुंचा
राजस्थान में बीते 24 घंटों में कोरोना के 230 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 12068 पहुंच गया है. इसके अलावा बीते 24 घंटों में 7 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मौत का कुल आंकड़ा 272 हो गया है.