डूंगरपुर.जिले के रामसागड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब तस्करी करते एक टेंपो और एस्कॉर्ट करती एक लग्जरी कार को जब्त किया है. इसके साथ ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद पुलिस की ओर से उनसे पूछताछ की जा रही है.
रामसागड़ा थानाधिकारी बाबूलाल डामोर ने बताया कि जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस को मुखबिर के जरिए गुजरात में शराब तस्करी की सूचना मिली. इस पर थानाधिकारी बाबूलाल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल मनोहरसिंह, गिरीश कुमार, मनोहर, मुकेश कुमार व जयंतीलाल की टीम ने पुलिस चौकी वैंजा के सामने नाकाबन्दी कर दी.
इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार शराब तस्करी करते टेंपो की एस्कॉर्टिंग करते एक गुजरात नंबर की लग्जरी कार आते हुए नजर आई. जिसे रुकवाकर पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम कुलदीप कलाल निवासी कनबा और पप्पू पटेल निवासी बिलपन बताया.
पढ़ें: रिश्वत में अस्मत मांगने वाले आरोपी RPS कैलाश बोहरा को भेजा जेल
इसी दौरान मुखबीर के बताएं अनुसार एक टेंपो भी आते हुए दिखा, जिसे रुकवाकर तलाशी ली गई तो, उसमें अलग से पार्टीशन बनाकर शराब छुपाकर रखी हुई थी. जिसपर पुलिस ने कार सहित टेंपो को जब्त कर लिया है.
पुलिस ने टेंपो चालक नाथा यादव निवासी थाना और दिलीप कलाल निवासी बिलपन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शराब को तस्करी कर गुजरात ले जाने के बारे में बताया जा रहा है.